1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

सावधान! कहीं ‘पीला गुड़’ के नाम पर जहर तो नहीं खा रहे आप? घर बैठे ऐसे करें शुद्धता की पहचान

How to Test Jaggery: सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोगों अपनी डाइट में गुड़ को शामिल करते हैं, लेकिन शायद वे यह भूल जाते है कि बाजारों में गुड़ के नाम पर जहर बिक रहा है. यानी मिलावटी गुड़. आइए इस आर्टिकल में पढ़ें असली- नकली गुड़ की पहचान कैसे? करें.

KJ Staff
jaggery
ऐसे करें असली-नकली गुड़ की पहचान (Image Source-AI generate)

सर्दियों के मौसम में गुड़ को सेहत का खजाना माना जाता है. भोजन के बाद गुड़ का छोटा-सा टुकड़ा न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है, साथ ही शरीर को गर्म रखने में, खून बढ़ाने और ऊर्जा देने में मदद करता है. इसके अलावा गुड़ में आयरन, मिनरल्स और प्राकृतिक पोषक तत्व पाएं जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में चमकदार और सुनहरा दिखने वाला पीला गुड़ आपकी सेहत बिगाड़ सकता है.

रंग से करें पहचान

लोग जब बाजारों में जाते हैं, तो हल्का पीला, सफेद या ज्यादा चमकदार गुड़ देखकर उसे शुद्ध मान लेते हैं, जबकि हकीकत कुछ और होती है. ऐसे में अगर आप गुड़ की खरीद कर रहे हैं, तो ध्यान रहे कि असली गुड़ पारंपरिक तरीके से बना गहरे भूरे या हल्के काले रंग का होता है. यह देखने में भले ही थोड़ा फीका लग, लेकिन यही रंग इसकी शुद्धता की पहचान होती है.

वहीं, अगर आपको बाजारों में बहुत ज्यादा चमकदार या पीले रंग का गुड़ नजर आए तो समझ जाए की इस गुड़ में मिलावट है, जिसको रसायनों से साफ किया गया होता है, जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है.

पानी में जाचें

  • अगर आप गुड़ की पहचान करना चाहते हैं कि यह असली है या नकली तो उसे आप इस घरेलू तरीके से जांच सकते हैं-

  • एक गिलास पानी लें और उसमें गुड़ का छोटा टुकड़ा डाल दें, अगर गुड़ असली है, तो वह पानी में पूरी तरह घुल जाएगा और नीचे कोई गंदगी नही नजर आएंगी.

  • वहीं, नकली गुड़ में पानी के नीचे सफेद पाउडर, रेत जैसे कण या गंदगी जमा हो जाएगी.

महक और स्वाद से पहचान करें

  • अगर आप बाजार से गुड़ लेकर आए है, तो सबसे पहले गुड़ की सुगंध लें अगर उसमें अच्छी खुशबू आती है और उसका मीठापन प्राकृतिक लगे तो यह गुड़ असली है.

  • वहीं, अगर गुड़ बहुत ज्यादा मीठा लगे या उसमें केमिकल जैसी गंध आए, तो सावधान हो जाएं. ऐसा गुड़ अक्सर चीनी या अन्य पदार्थ मिलाकर तैयार किया जाता है.

सेहत के लिए आवश्यक जानकारी

गुड़ सेहत के लिए तभी लाभदायक हो सकता है, जब वह मिलावटी न हो. अगर गुड़ में मिलावट होती है, तो आपको पेट से जुड़ी समस्याएं, एलर्जी और अन्य स्वास्थ्य परेशानियां हो सकती है. इसलिए इस हमेशा गुड़ को खरीदते समय उसकी चमक के झांसे में न आएं.

ध्यान रखें-

  • बाजार से गहरा भूरा या काला गुड़ खरीदें.

  • गुड़ खरीदने के बाद पानी में घुलने की जांच जरूर करें.

  • गुड़ की क्रिस्टल और ज्यादा चमक से बचें.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: Jaggery real and fake Purity Test at home Here how to identify Published on: 16 January 2026, 04:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News