सदाबहार का फूल भारत के ज्यादातर घरों में पाया जाता है. इस फूल को आमतौर पर लोग अपने घरों या फिर ऑफिस में सजावट के लिए इस्तेमाल में लगाते हैं, लेकिन फूल सिर्फ खुशबू और सुंदर ही नहीं दिखते, बल्कि यह हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद भी होते हैं.
यह फूल कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर है. इसके सेवन से शरीर की कई तरह की बीमारियों को दूर करता है. तो आइए आज हम इस लेख में सदाबहार फूल के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं...
सदाबहार फूल के फायदे (Benefits of evergreen flowers)
-
सदाबहार के फूल का सेवन करने से व्यक्ति को डायबिटीज और कैंसर की संभावना कम हो जाती है.
-
यह फूल व्यक्ति को लंबे समय तक स्वास्थ्य रखता है. इस फूल का नियमित रूप से सेवन करने से व्यक्ति के फेफड़े स्वस्थ रहते है.
-
साथ ही इस फूल से सांस से जुड़ी बीमारियां दूर होती है.
-
सदाबहार फूल शरीर में इंफेक्शन की परेशानी को दूर करता है.
-
इसके अलावा यह फूल कई तरह की एलर्जी में भी किसी रामबाण से कम नहीं है.
-
यह फूल व्यक्ति के ब्लड शुगर को भी नियंत्रण में रखता है.
-
अगर व्यक्ति इस फूल की चाय बनाकर पीता हैं, तो उसे खांसी की समस्या नहीं होती है.
-
ध्यान रहे कि इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर भी करना चाहिए क्योंकि अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से व्यक्ति को इससे होने वाले नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है.
सदाबहार फूल के बारे में कुछ जानकारी (Some information about evergreen flower)
अगर हम इस फूल की खूबसूरती की बात करें, तो यह फूल छोटे से झाड़ीदार पेड़ पर लगे सफेद और बैंगनी रंग के फूल होते हैं. यह फूल घर की शोभा तो बढ़ाते हैं और साथ ही इसे व्यक्ति का मन भी प्रसन्न हो जाता है. सदाबहार के पेड़ (Evergreen trees) या गमले सर्दी और गर्मी के मौसम में हमेशा फूलों से भरा रहता है.
इसके पौधों को बाकी पौधों के मुकाबले ज्यादा कटाई की भी जरूरत नहीं पड़ती है और साथ ही इसके पौधों को अधिक देखरेख की भी आवश्यकता नहीं होती है. देखा जाए, तो इसके पौधों की ऊंचाई लगभग 1 मीटर तक होती है.
Share your comments