ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में करवा चौथ का पावन पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजती हैं, ताकि वह खुद को खूबसूरत और स्टाइलिश बना पाएं. करवा चौथ पर महिलाओं को अपने बालों की स्टाइल पर भी खास ध्यान देना चाहिए. आप इस करवा चौथ स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए अपने बालों को फूलों से सजा सकती हैं. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप किन खूबसूरत रंग- बिरंगे फूलों से अपने बालों को सजा सकती हैं.
चमेली के फूल
अगर आप इस करवा चौथ पर अपने बालों को चमेली के फूलों से सजाती हैं, तो यह आपके बालों की खूबसूरती को और भी बढ़ा देंगे. मेली के फूलों का गुच्छा आपको स्टाइलिश और परफेक्ट लुक देगा, साथ ही यह काफी अच्छा भी लगेगा.
गेंदे के फूल
इस मौसम में गेंदे के फूल आसानी से मिल जाते हैं. गेंदे के फूल आपके बालों में काफी अच्छे लगेंगे. गेंदे के फूल हर हेयरस्टाइल में काफी खूबसूरत लगते हैं. इस करवा चौथ आप बालों में गेंदे के फूल भी ट्राई कर सकती हैं.
गुलाब का फूल
बालों में गुलाब का फूल काफी खूबसूरत लगता है. वैसे गुलाब का फूल लगभग सभी लोगों को पसंद होता है, क्योंकि यह फूल प्रेम, सुंदरता और शान का प्रतीक होता है. अगर आप अपने हेयरस्टाइल में लाल गुलाब लगाएंगे, तो इससे आपके बार और भी खूबसूरत लगेंगे.
मिक्सड फूल
इसके अलावा आप अपने बालों में कई तरह के फूलों को मिक्स करके भी लगा सकती हैं. इससे बाल काफी अच्छे और खूबसूरत लगते हैं. मिक्सड फूल आपके हर स्टाइल के साथ काफी खूबसूरत लगेंगे.
Share your comments