अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है. इसी महीने के साथ ठंडी का मौसम शुरू हो जाएगा. नवंबर-दिसंबर आते-आते कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाती है. सर्दी का सबसे अधिक प्रभाव मोटरसाइकिल से सफर करने वाले लोगों पर होता है, क्योंकि जब लोग बाइक चलाते हैं, तो ठंडी हवा सीधे शरीर के अंदर जाती है. ऐसे में व्यक्ति खुद को जमा हुआ महसूस करने लगता है.
आपको बता दें कि इस ठंड से बचने के लिए लोग कई महंगे जैकेट भी खरीदते हैं, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिलता है. आज हम आपको ऐसे जुगाड़ के बारे में बताएंगे. जिसे आप आसानी से ठंड में बाइक की सवारी कर पाएंगे और आपको ठंड का भी अहसास नहीं होगा.
इसके लिए आपको कहीं दुकान पर भी जाने की जरूरत नहीं है, इसे आप खुद अपने घर में तैयार कर सकते हैं. तो आइए इस देसी जुगाड़ के बारे में जानते हैं...
ठंड से बचने का अच्छा देसी जुगाड़ (Good desi jugad to escape from the cold)
आप सब लोगों के घर में अखबार तो होंगे ही, अगर नहीं तो आप इसे बाजार से खरीद सकते हैं. वो भी सिर्फ 2 रुपए में यह आपको सरलता से मिल जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि अखबार से कोई कैसे ठंड को रोक सकता है. जी हां आप अखबार का इस्तेमाल करके बाइक पर ठंड को रोक सकते हैं.
दरअसल, बाइक चलाते समय ठंडी हवा सबसे अधिक लगती है, जो कपड़ों से होते हुए शरीर तक पहुंचती है. ऐसे में आप इसे अखबार से रोक सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि जब आप गर्म कपड़े पहनते हैं, तो आपको आगे की तरफ अखबार लगाने हैं. इसके बाद आप जैकेट को पहन सकते है.
ऐसा करने से होगा यह कि ठंडी हवा आपके शरीर के अंदर नहीं जा पाएगी और फिर आपको ठंड का अहसास नहीं होगा. अखबार कपड़ों से हवा को पार नहीं होने देता है.
Share your comments