Bhringraj Benefits: भृंगराज कई चमत्कारी गुणों से भरा है. यह एक तरह का औषधीय पौधा है, जो विशेष रूप से बालों के लिए फायदेमंद होता है. इस पौधे में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं. भृंगराज शरीर की आंतरिक और बाहरी बिमारियों से लड़ने मे मदद करता है. यह एक पौधा शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाने में काफी मदद करता है साथ ही इस पौधे से बने उत्पादों के सेवन से फैटी लीवर जैसी गंभीर बिमारी का इलाज संभव हैं. इस खास औषधीय पौधे के लाभ है, जो कुछ इस प्रकार से हैं.
बालों के लिए फायदेमंद
भृंगराज के तेल का उपयोग करने से बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता हैं, यह बालों को लंबा घना और काला बनाता हैं. आप इसके उपयोग से गंजेपन की सम्सयां को दूर कर सकते हैं.
सिर दर्द में राहत
भृंगराज में मैगनिशियम गुण पाएं जाते है जो सिर दर्द और माइग्रेन की समस्यां में राहत दिलाते हैं. सिर में भृंगराज के तेल का नियमित रूप से मालिस करने से यह तनाव को कम करता हैं.
पाचन शक्ति मजबूत
भृंगराज पेट से जुड़ी समस्यां से छुटकारा दिलाता है. इसका इस्तेमाल चूर्ण के रूप में करने से कब्ज, अपच, बदहजमी में राहत मिलती है. इसमें मौजुद एंटी-इंफ्लमैटरी गुण लीवर को स्वस्थ रखने और आंत की सुरक्षा में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाता हैं.
त्वचा संक्रमण से बचाव
भृंगराज में एंटी-इंफ्लामेंटरी गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा में होने वाले संक्रमण से शरीर की रक्षा करते हैं. त्वचा के छिलने कटने, चोट लगने और शरीर में फंगल इंफेक्शन होने वाले जगह पर भृंगराज की पत्तियों का पेस्ट, तेल में मिलाकर लगाएं. ये काफी असरदार होता हैं जो फंगल को बढ़ने से रोकता है.
कफ और वात विकार में है असरदार
भृंगराज में पाए जाने वाले पोषक तत्व कफ एंव वात विकार में काफी असरदार होता है. इसके सेवन से खाती, गले में खरास और अन्य सांस संबंधी सम्सयाओं में राहत मिलती है. साथ ही भृंगराज के सेवन से अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी परेशानी भी दूर होती है.
लेखक: नित्य दुबे
Share your comments