1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

इस एक औषधीय पौधे में हैं कई गजब के फायदे, बाल झड़ने से लेकर इन बीमारियों से दिलाएगा राहत

Bhringraj: आयुर्वेद में भृंगराज को जड़ी-बूटी का एक खास पौधा माना गया है. इसमें मौजूद विटामिन-डी, विटामिन-ई, आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व के चलते इससे कई तरह की औषधीय दवा व घरेलू नुस्खों में इस पौधा का उपयोग किया जाता है. तो चलिए ऐसी कुछ बीमारियों के बारे में जानते हैं, जिसमें लाभकारी है भृंगराज का पौधा..

KJ Staff
भृंगराज  का पौधा (Image Source: Pinterest)
भृंगराज का पौधा (Image Source: Pinterest)

Bhringraj Benefits: भृंगराज कई चमत्कारी गुणों से भरा है. यह एक तरह का औषधीय पौधा है, जो विशेष रूप से बालों के लिए फायदेमंद होता है. इस पौधे में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं. भृंगराज शरीर की आंतरिक और बाहरी बिमारियों से लड़ने मे मदद करता है. यह एक पौधा शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाने में काफी मदद करता है साथ ही इस पौधे से बने उत्पादों के सेवन से फैटी लीवर जैसी गंभीर बिमारी का इलाज संभव हैं. इस खास औषधीय पौधे के लाभ है, जो कुछ इस प्रकार से हैं.

बालों के लिए फायदेमंद

भृंगराज के तेल का उपयोग करने से बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता हैं, यह बालों को लंबा घना और काला बनाता हैं. आप इसके उपयोग से गंजेपन की सम्सयां को दूर कर सकते हैं.

सिर दर्द में राहत

भृंगराज में मैगनिशियम गुण पाएं जाते है जो सिर दर्द और माइग्रेन की समस्यां में राहत दिलाते हैं. सिर में भृंगराज के तेल का नियमित रूप से मालिस करने से यह तनाव को कम करता हैं.

पाचन शक्ति मजबूत

भृंगराज पेट से जुड़ी समस्यां से छुटकारा दिलाता है. इसका इस्तेमाल चूर्ण के रूप में करने से कब्ज, अपच, बदहजमी में राहत मिलती है. इसमें मौजुद एंटी-इंफ्लमैटरी गुण लीवर को स्वस्थ रखने और आंत की सुरक्षा में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाता हैं.

त्वचा संक्रमण से बचाव

भृंगराज में एंटी-इंफ्लामेंटरी गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा में होने वाले संक्रमण से शरीर की रक्षा करते हैं. त्वचा के छिलने कटने, चोट लगने और शरीर में फंगल इंफेक्शन होने वाले जगह पर भृंगराज की पत्तियों का पेस्ट, तेल में मिलाकर लगाएं. ये काफी असरदार होता हैं जो फंगल को बढ़ने से रोकता है.

कफ और वात विकार में है असरदार

भृंगराज में पाए जाने वाले पोषक तत्व कफ एंव वात विकार में काफी असरदार होता है. इसके सेवन से खाती, गले में खरास और अन्य सांस संबंधी सम्सयाओं में राहत मिलती है. साथ ही भृंगराज के सेवन से अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी परेशानी भी दूर होती है.

लेखक: नित्य दुबे

English Summary: Bhringraj is a special herbal plant in Ayurveda Published on: 09 October 2024, 12:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News