इस समय स्मोकिंग को आज की पीढ़ी बहुत लाइटली लेती है। कोई टेंशन दूर करने के लिए तो कोई अच्छे मूड में स्मोकिंग करता है. वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोगो का मानना है कि सिगरेट से कैंसर होता है। हालाँकि यह तो सभी जानते है स्मोकिंग कैंसर का एक कारण है।
लेकिन क्या आप यह भी जानते है कि स्मोकिंग से फेफड़ो के साथ साथ मांसपेशियों को भी नुकसान होता है। अभी हालिया में हुई रिसर्च में यह साबित हुआ है की स्मोकिंग पैर की मासपेशियों से रक्त शिराएं कम करके इन्हें सीधे तौर पर नुकसान पहुंचा सकती है। रक्त शिराएं कम होने से मांसपेशियों तक ऑक्सीजन तथा अन्य पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाते हैं।
डॉक्टर्स की माने तो रक्त धमनियों के घटने से घटी ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्वों की संख्या से चयापचय और सक्रियता पर असर पड़ता है। सिगरेट के धुएं के हानिकारक घटकों के कारण दैनिक जीवन में उपयोगी कई मांसपेशियों के समूहों को भी नुकसान पहुंचता है.
By
varsha
Share your comments