1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Sendha Namak के फायदे जान हैरान रह जाएंगे आप, डिप्रेशन समेत इन बीमारियों को रखता है दूर!

Sendha Namak Ke Fayde: सेंधा नमक में कई आवश्यक खनिज और तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेंमद माने जाते हैं. यदि सामान्य दिनों में सेंधा नमक का सेवन किया जाए, तो इससे हमारे शरीर को काफी फायदा होता है.

मोहित नागर
Sendha Namak के जबरदस्त फायदे (Picture Source - FreePik)
Sendha Namak के जबरदस्त फायदे (Picture Source - FreePik)

Sendha Namak: सेंधा नमक का सबसे अधिक उपयोग व्रत के दौरान किया जाता है, यह एक प्राकृतिक रूप से मिलने वाला नमक है. सेंधा नमक को रॉक साल्ट या लाहौरी नमक के नाम से भी पहचाना जाता है. यह नमक साधारण नमक से अलग होता है, क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार से रासायनिक प्रोसेसिंग नहीं होती है. सेंधा नमक में कई आवश्यक खनिज और तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेंमद माने जाते हैं. यदि सामान्य दिनों में सेंधा नमक का सेवन किया जाए, तो इससे हमारे शरीर को काफी फायदा होता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, सेंधा नमक खाने से क्या-क्या लाभ होते हैं?

सेंधा नमक क्या है?

झील या समुद्र का खारा पानी वाष्पित होने पर उसमें से रंगीन क्रिस्टल निकलते हैं. ये क्रिस्टल एक खनिज होता है, जिसे हम बिना किसी रासायनिक प्रक्रिया के खा सकते हैं. इस क्रिस्टल को कई जगहों पर हिमालयन सॉल्ट, रॉक सॉल्ट और लाहौरी नमक के नाम से भी जाना जाता है. बता दें, सेंधा नमक में मैग्नीशियम और सल्फर काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है और इसमें 90 से अधिक मिनरल्स मौजूद होते हैं.

कैसे है सेंधा नमक फायदेंमद?

आयोडीन की मात्रा सामान्य नमक से मुकाबले सेंधा नमन में काफी कम पाई जाती है. इस नमक में पौटेशियम, कैल्शिम और जिंक मौजूद होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. सेंधा नमक में आयरन, मैगनीज, कोबाल्ट और कॉपर काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है.

इन बीमारियां में लाभदायक है सेंधा नमक

  • ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए सेंधा नमन अच्छा विकल्प माना जाता है.
  • खांसी या सर्दी की समस्या होने पर सेंधा नमक का सेवन इससे राहत दिला सकता है.  
  • डिप्रेशन की समस्या होने पर सेंधा नमक के सेवन से छुटकारा मिल सकता है.
  • पाचन क्रिया को स्वस्थ रखने के लिए भी सेंधा नमक का सेवन किया जा सकता है.
  • गैस, कब्ज, अपच और सीने में जलन जैसी समस्यां में भी सेंधा नमक काफी उपयोगी माना जाता है.
  • इलेक्ट्रोलाइट्स को कंट्रोल करने के लिए भी आप सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं.
English Summary: benefits of Sendha Namak keeps these major diseases away Published on: 14 August 2024, 03:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News