गर्मियों में आपने कोका कोला तो बहुत पी होगी. क्या आप जानते हैं कि कोक प्यास बुझाने के अलावा भी बहुत काम कर सकती है. आज हम आपको कोका-कोला के बारे में वो जानकारी बताएंगें जिसे जानकर कईं लोगों को हैरानी तो होगी पर साथ ही इस बात का दुख भी होगा कि हम जिसे इतनी चाह से पीते हैं उसका ऐसे भी इस्तेमाल हो सकता है.चलिए जानते है कोका-कोला के फायदों के बारे में :-
दाग-धब्बे हटाने के लिए
कोका कोला का इस्तेमाल हम कईं प्रकार के दाग - धब्बे हटाने के लिए कर सकते है. जैसे- चीनी मिट्टी के बर्तनों पर लगे दाग, खून के दाग आदि. अगर बर्तन जल गए हों तो उसके कालेपन को साफ़ करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
बालों पर लगा रंग हटाने के लिए
अगर आपके बालों पर कोई गहरा रंग लग जाए, तो आप कोका - कोला से बालों को धोएं. इससे आपके बालों में लगा रंग गायब हो जायेगा.
जंग को साफ़ करने के लिए
अगर आपके घर की ग्रिल्स पर, बैटरी पर या फिर कार पर जंग लग जाये तो उन निशानों को भी आप इसके इस्तेमाल से हटा सकते हैं और नया बना सकते है.
कीटनाशक के तौर पर
इसका इस्तेमाल कीटनाशक के तौर पर भी आप कर सकते हैं. इसे आप स्प्रे बोतल में डालकर पौधों पर छिड़कें, उससे आपके पौधे कीटाणुओं से मुक्त रहेंगे.
फर्श की सफाई के लिए
आप इसका इस्तेमाल पोछा मारने में भी कर सकते है. कोका-कोला को पानी में मिलाकर लगाने से कीटाणु दूर रहते हैं और फर्श भी चमकदार लगता है.
चश्मे के लेंस की सफाई के लिए
अगर आपके चश्मे के लेंस की चमक चली गयी है तो आप उसे कोका-कोला से अच्छे से साफ़ करें. कुछ मिनटों में ही आपके चश्मे का लेंस पहले जैसा नया दिखने लगेगा.
बाथरूम की सफाई
अगर आपके बाथरूम की सीट पीली पड़ गयी है. तो आप पानी में थोड़ा कोका-कोला मिलाकर ब्रुश से अच्छे से साफ करें.
Share your comments