हमारे शरीर की हड्डियों का मजबूत होना बहुत ज़रूरी होता है, क्योंकि शरीर का पूरा ढांचा हड्डियों पर टिका होता है. ऐसे में हड्डियों का मजबूत होना जरुरी है. इसके लिए कैल्शियम और विटामिन डी की आवश्यकता होती है. अगर विटामिन डी के स्रोत की बात करें, तो इसके लिए सूरज की किरणें सबसे अच्छी होती हैं. इसके अलावा आप डाइट में कुछ चीजों को शामि्ल कर सकते हैं. अगर हमारे शरीर की हड्डियां कमजोर पड़ जाती हैं, तो अक्सर जोड़ों में दर्द और अकड़न जैसी समस्याएं होने लगती हैं. बता दें कि बढ़ती उम्र के बच्चों के विकास के लिए भी हड्डियों का मजबूत होना बहुत जरुरी है, इसलिए बच्चों की डाइट में कैल्शियम से युक्त खाद्य पदार्थ देना चाहिए. बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन डी जैसे पोषक तत्वों वाले आहार का सेवन करना चाहिए. आप इसके लिए अपनी डाइट में कुछ खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं. इससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी नहीं होगी, साथ ही हड्डियां मजबूत रहेंगी.
दूध (Milk)
अगर शरीर में कैल्शियम बढ़ाने की बात की जाए, तो सबसे पहले दूध का नाम लिया जाता है. यह एक संपूर्ण आहार माना जाता है. दूध की पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसके अलावा दही और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इनमें कैल्शियम और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो हड्डियों के साथ-साथ शरीर के लिए भी लाभदायक हैं.
बादाम (Almond)
यह सेहत और दिमाग, दोनों के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें कैल्शियम और विटामिन डी भी पाया जाता है, इसका सेवन करना हड्डियों के लिए अच्छा रहता है. आप रात को पानी में 3 से 4 बादाम भिगोकर रख दें और सुबह को खा लें.
हरी सब्जियां (Green Vegetables)
सेहत के लिए हरी सब्जियों का सेवन करना बहुत जरुरी होता है. इनमें कई पोषक तत्व और आयरन पाया जाता है, जो कि हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.
सोयाबीन (Soybean)
यह प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है. इसमें कैल्शियम भी पाया जाता है, इसलिए सोयाबीन को अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करें. इससे शरीर की हड्डियां भी मजबूत बनी रहती हैं.
Share your comments