बबूल के पेड़ से आप सब जरूर वाकिफ होंगे. आपने अक्सर सुना होगा बबूल की लकड़ी से दंज मंजन किया जाता है, जिससे दांत मजबूत बने रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बबूल की पेड़ की छाल में भी कई लाभकारी गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों से लड़ने में बेहद कारगर है.
बबूल की छाल में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. तो वहीं हिंदू मान्यताओं के अनुसार बबूल में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. बबूल की लकड़ी बहुत ही मजबूत होती है, जिससे इसका इस्तेमाल फर्नीचर व दरवाजे बनाने के लिए भी किया जाता है, जो सालों साल तक मजबूत बने रहते हैं. इस लेख से जानते हैं कि बबूल की छाल कैसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.
बबूल की छाल से दांत होते हैं मजबूत
दांतो की मजबूती के लिए आज भी गांव के लोग बबूल से मंजन करते हैं, जिससे ना सिर्फ दांत मजबूत बने रहते हैं बल्कि दांतो से जुड़ी हर समस्या का खात्मा होता है. मगर इसका असर तभी दिखेगा जब रोजाना इसका इस्तेमाल किया जाए. इसके अलावा बबूल शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाता है.
बबूल की छाल से मोटापा होगा कम
भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य की अच्छे से देखरेख नहीं कर पाते हैं, जिससे उन्हें भारी वजन के चलते मोटापे का सामना करना पड़ता है तथा कई बीमारियां हावी होने लगती हैं. वजन कम करने के लिए लोग भारी डाइट व जिम को चुनते हैं. बबूल की छाल वजन कम कराने में आपकी सहायता कर सकती है. इसमें एंटी इन्फ्लामेट्री और एंटी ऑक्सीडेंट्स जैसे कई गुण मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं.
बबूल की छाल से बाल बनते हैं मजबूत
बालों को मजबूत व खूबसूरत बनाने के लिए बाजार में कई शैम्पू तथा तेल हैं, जो दावा करते हैं बालों को सुरक्षित रखेंगे. बता दें कि शैम्पू व हेयर ऑयल को न जाने कितने कैमिकल्स का उपयोग कर बनाया जाता है. जिससे एक वक्त के बाद बालों को झड़ना शुरू हो जाता है. लेकिन आप बबूल की छाल को इस्तेमाल कर अपनी बालों की पूरानी चमक व मजबूती को वापिस ला सकते हैं.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य के लिए भी काम का है सेज का पौधा, इस्तेमाल करने से पहले जाने ये जरूरी बातें!
पेट की समस्या को करता है दूर
आजकल लोगों में पेट की समस्या बेहद आम बन चुकी है. पेट की समस्या से निटपने के लिए लोग कई प्रकार की दवा का सेवन करते हैं, जिससे सेहत को नुकसान भी पहुंचता है. बबूल की छाल का काढ़ा पीने से पेट की सारी बीमारियों का जड़ से खात्मा हो जाता है.
इसके अलावा बबूल की छाल में मौजूद लाभकारी गुण कमर दर्द, दाद खुजली, खांसी व महिलाओं में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्या को दूर करता है.
Share your comments