Amar Phool: कृषि क्षेत्र में फूलों की खेती/Flower farming किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित होती है. हमारे देश में ज्यादातर किसान अपनी आय को बढ़ाने के लिए फूलों की खेती/Phool ki Kheti करना पसंद करते हैं. देखा जाए तो आज के समय में फूलों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे किसान हर महीने हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको के लिए ऐसे फूल की उन्नत किस्म की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी मांग भारतीय बाजार ही नहीं बल्कि विदेशी बाजार में भी काफी है. जिस फूल की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘अमर फूल’ है.
बता दें कि अमर फूल को भारत के विभिन्न राज्यों में कई नामों से जाना जाता है. अमर फूल को अधिकतर लोग ‘इम्मोर्टेल फ्लॉवर’ के नाम से जानते हैं. साथ ही इस एक फूल में कई तरह के औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. ऐसे में आइए अमर फूल से जुड़ी सभी जानकारी यहां विस्तार से जानते हैं.
अमर फूल की खासियत/Amar Phool Features
- यह फूल अपने रंग रूप और खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
- अमर फूल की पीली और सुनहरी पंखुड़ियां सूखने के बाद भी अपनी चमक बनाएं रखती है.
- अमर फूल को शादी ब्याह से लेकर अन्य कई तरह के कार्यक्रमों में सजावट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
- इस फूल को देखभाल की बेहद ही कम जरूरत होती है. ऐसे में किसान व फूल बेचने वालों के लिए यह फूल कमाई का सबसे अच्छा विकल्प है.
- अमर फूल मौसम के अनुसार अपने आप को ढालने में सक्षम है. इन सभी खासियतों चलते किसान अमर फूल की खेती/ Amar Phool Cultivation करना काफी पसंद करते हैं.
अमर फूल का इस्तेमाल
- अमर फूल का ज्यादतार इस्तेमाल औषधीय दवाओं में किया जाता है. जैसे कि-
- यह फूल सांप के जहर के प्रभाव को कम करने में मददगार होता है.
- गठिया के दर्द में भी अमर फूल का इस्तेमाल किया जाता है.
- मानसिक स्वास्थ्य के इलाज के दौरान भी यह फूल फायदेमंद साबित होता है.
- ह्दय संबंधित बीमारियों में यह फूल किसी वरदान से कम नहीं है.
- त्वचा संबंधित रोगों में काफी मददगार साबित होता है.
- इसके अलावा लोगों के द्वारा इस फूल को भक्ति के तौर पर भगवान शिव को भी चढ़ाया जाता है.
- वही, इस फूल की चमक व सुंदरता के चलते इसे शादियों में सजावट के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें: फूलों की खेती करते हैं तो गांठ बांध लें वैज्ञानिकों की ये सलाह, पैदावार और मुनाफा हो जाएगा डबल
अमर फूल कहां-कहां पाया जाता है?
अमर फूल भारत के कई राज्यों में उगाया जाता है. विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के किसानों के द्वारा अमर फूल की खेती/Cultivation of Amar Phool सबसे अधिक की जाती है. वही, भारत के अलावा अन्य देशों में भी अमर फूल की खेती की जाती है. जैसे कि- इटली, फ्रांस, तुर्की, मोरक्को, स्पेन और अफ्रीका आदि.
Share your comments