1. Home
  2. औषधीय फसलें

सिर्फ 50 हजार में करें शतावरी की खेती, कमाएं लाखों रुपए मुनाफा

आजकल हर्बल और ऑर्गेनिक चीजों की डिमांड काफी बढ़ गई है. खासतौर पर औषधीय गुणों (Medicinal Plants ) वाली प्राकृतिक चीजों की. प्राचीन समय से दवाओं में आयुर्वेद का उपयोग होता है, लेकिन अब एलोपैथ में भी कुछ दवाओं का निर्माण जड़ी-बूटियों से निकले केमिकल द्वारा किया जा रहा है. इस कारण जड़ी-बूटियों की अधिक बढ़ गई है. अगर आप भी किसी तरह की खेती करना चाहते हैं, तो शतावरी की खेती (Shatavari Crop) एक बेहतरीन विकल्प है. बाजार में इसकी डिमांड अच्छी होती है, साथ ही कीमत भी काफी अच्छी मिलती है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Medicinal Plants

आजकल हर्बल और ऑर्गेनिक चीजों की डिमांड काफी बढ़ गई है. खासतौर पर औषधीय गुणों (Medicinal Plants ) वाली प्राकृतिक चीजों की. प्राचीन समय से दवाओं में आयुर्वेद का उपयोग होता है, लेकिन अब एलोपैथ में भी कुछ दवाओं का निर्माण जड़ी-बूटियों से निकले केमिकल द्वारा किया जा रहा है. इस कारण जड़ी-बूटियों की अधिक बढ़ गई है. अगर आप भी किसी तरह की खेती करना चाहते हैं, तो शतावरी की खेती (Shatavari Crop) एक बेहतरीन विकल्प है. बाजार में इसकी डिमांड  अच्छी होती है, साथ ही कीमत भी काफी अच्छी मिलती है.

इतने दिन में तैयार होगी फसल

शतावरी की फसल लगभग डेढ़ साल यानी 18 महीने में तैयार हो जाती है. इस दौरान पौधे की जड़ बन जाती है, जिसके बाद इसको सुखाना होता है. बता दें कि इसकी जड़ पर दवा की गुणवत्ता निर्भर होती है, इसीलिए इसकी खेती में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इसकी खेती में एक और बात का ध्यान रखना होता है कि जड़ को सुखाने पर यह लगभग 1 तिहाई रह जाती है. यानी अगर आप 10 क्विंटल शतावरी उगाते हैं, तो यह बेचते समय केवल 3 क्विंटल ही रह जाती है.

ये खबर भी पढ़ें: गाजर की ये किस्म देगी गर्मी में भी अच्छा उत्पादन, जुलाई के आखिरी सप्ताह तक करें बुवाई

shatavari

कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक...

अगर एक एकड़ में शतावरी की खेती करते हैं, तो इससे लगभग 20 से 30 क्विंटल की पैदावार प्राप्त हो  सकती है. बाजार में इसकी कीमत 50 से 60 हजार रुपए तक मिल जाएगी. बता दें कि आप 1 एकड़ जमीन पर शतावरी की 20 से 30 क्विंटल फसल उगा सकते हैं.

अच्छी होगी कमाई

अगर आप शतावरी की 30 क्विंटल तक फसल बेचते हैं, तो 7 से 8 लाख रुपए का मुनाफ़ा आसानी से कमा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शतावरी के बीज और बाकी खर्चों पर लगभग 50 से 60 हजार रुपए की लागत लगती है.

English Summary: Millions of rupees will be earned from asparagus cultivation Published on: 15 July 2020, 02:55 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News