आम लोगों के बीच धतूरा (Datura) एक जहरीले फल के तौर पर देखा जाता है, इसलिए इसे पूजा के अलावा और किसी काम में उपयोग नहीं किया जाता है. मगर क्या आप जानते हैं कि इसका उपयोग कई तरह की समस्याओं का समाधान करने में किया जाता है. आइए आज आपको धतूरे से होने वाले फायदों (Dhatura Benefits) के बारे में बताते हैं.
गंजापन दूर करें
आपको जानकर हैरानी होगी कि धतूरा गंजापन दूर करने में मदद करता है. इसके साथ धतूरे के रस को सिर पर लगाने से डैंड्रफ भी खत्म होता है और इसका रस लगाने से गंजापन भी कम होता है.
बवासीर का इलाज
अगर कोई बवासीर की समस्या से परेशान है, तो वह इसके इलाज में धतूरा का उपयोग कर सकता है. यह काफी कारगर साबित हो सकता है. बता दें कि धतूरे के पत्ते और फूलों को जलाकर इसके धुएं से बवासीर के मस्सों की सिकाई की जाती है.
शरीर दर्द में दिलाए राहत
अगर आप धतूरे को तिल के तेल के साथ मिलाकर लगाते हैं और इसे शरीर में दर्द वाली जगह पर लगाते हैं, तो इससे दर्द में जल्द ही राहत मिल जाती है.
गठिया व जोड़ों के दर्द में मददगार
रोजाना धतूरे के रस में तिल का तेल मिलाकर गठिया व जोड़ों के दर्द में इस्तेमाल करें, इससे जोड़ों का दर्द हल्का हो जाएगा, साथ ही गठिया में भी आराम मिलेगा.
शरीर के घाव का करे इलाज
अगर आपके शरीर पर कहीं घाव हो जाए, तो हल्के गुनगुने पानी की धार से धोएं और उस पर धतूरे के पत्ते की पोटली बांध लें. इससे जल्द ही आराम मिलता है.
(यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है. अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं, तो एक बार अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.)
Share your comments