नीम के फायदों के बारे में हम जानते ही हैं. इसका इस्तेमाल इंसान की सेहत को ठीक रखने के लिए प्राचीन काल से किया जाता आया है. इसका आयुर्वेद (Ayurveda) में भी एक खास स्थान है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका इस्तेमाल अब पौधों और खेतों की सेहत का ध्यान रखने के लिए भी किया जाता है. अब तो कई कंपनियों ने नीम से बनी खाद (Neem Khaad) बनानी भी शुरू कर दी है. जोकि वर्तमान समय में काफी लोकप्रिय हो रही है, क्योंकि यह खाद पर्यावरण के अनुकूल है.
यह एक प्राकृतिक जैविक खाद (Organic Manure) और मिट्टी कंडीशनर (Soil Conditioner) है. जो मिट्टी की गुणवत्ता (Soil Quality) में सुधार करने में मदद करती है, जिससे पौधों और फलों अधिक वृद्धि होती है.
नीम खाद को खेतों में इस्तेमाल करने के लाभ (Benefits of using neem manure in the fields)
-
यह खाद 100 फीसद तक प्राकृतिक (Natural Manure) है,
-
यह अच्छी तरह से सभी फसलों, फलों और सब्जियों के लिए अनुकूल मानी गई है.
-
यह पौधों को संपूर्ण पोषक तत्व प्रदान कर उनका पोषक तत्व बढ़ाती है.
-
यह नीम नेमाटोड (Nemotode) और अन्य कीटों (Pests) से सुरक्षा करती है.
-
यह अन्य कीटनाशकों (Pesticides) की जरूरत को कम करती है.
-
इसके अलावा ये पत्ती की सतह क्षेत्र, क्लोरोफिल (Chlorophyl) सामग्री को बढ़ाती है.
-
यह पौधे का आकार और समग्र उपज की भी बढ़ोतरी करती है.
Share your comments