1. Home
  2. औषधीय फसलें

तुलसी की फसल सिर्फ 3 महीने में दे सकती है 3 लाख, जाने कैसे ?

किसानों के लिए मेडिसिनल प्लांट (औषधीय पौधों) की खेती भी काफी लाभदायक साबीत हो रहा है... देश में कई राज्यों के किसानों ने मेडिसिनल प्लांट की खेती को विकल्प बनाया है और वो इसकी खेती करके लाभ भी कमा रहे हैं... किसानों के बीच मेडिसिनल प्लांट की खेती प्रसिद्ध होने का करण है की यह कम समय और कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है...

किसानों के लिए मेडिसिनल प्लांट (औषधीय पौधों) की खेती भी काफी लाभदायक साबीत हो रहा है... देश में कई राज्यों के किसानों ने मेडिसिनल प्लांट की खेती को विकल्प बनाया है और वो इसकी खेती करके लाभ भी कमा रहे हैं... किसानों के बीच मेडिसिनल प्लांट की खेती प्रसिद्ध होने का करण है की यह कम समय और कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है... वहीं इस तरह की खेती कंट्रेक्ट पर खेत लेकर भी किया जा सकता है... ज्यादातर औषधिय पौधों की खेती लगभग 3 से 6 महिने के लिए होती है... वहीं उदाहरण के तौर पर अगर देखें तो तुलसी की खेती इसका एक अच्छा उदाहरण है... इसकी खेती की प्रक्रिया को समझें तो महज 20 से 25000 रुपए लगाकर इससे सिर्फ 3 महिने में 3 से 4 लाख रुपए तक की इनकम की जा सकती हैं। तो आइये आगे समझते हैं इसकी खेती के तरीकों को।

तुलसी की फसल सिर्फ 3 महिनों की होती है

तुलसी अपने औषधीय गुणों के कारण इसको एक खस तरह से देखा जाता है और इसकी बाजार में भी काफी मांग है... तुलसी की फसल को अप्रैल-मई में शुरू किया जाता है और इसकी बुआई दो तरीकों बीज और पौधों की कलम से कर सकते हैं... एक हेक्टेेयर (ढाई एकड़) में इसकी खेती करने के लिए लगभग 10 किलोग्राम बीज की आवश्यसकता होती है... तुलसी का पौधा कठोर होता है लिहाजा उस पर ज्यानदा बीमारियां भी असर नहीं करती हैं... इसकी फसल 80 से 90 दिन में तैयार हो जाती है...  

 

लागत सिर्फ 15 से 20 हजार रुपए आती है

सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्‍लांट (सीमैप) लखनऊ के वैज्ञानिकों की अगर मानें तो इन दिनों संस्थान के द्वारा तुलसी की एक नई किस्म सौम्या इजाद किया गया है... और इसमें बीमारियों का कम असर होता है और इसमें पैदावार भी अच्छी मिलती है... इसके अलावा आरआरएलओपी-14 किस्म् की तुलसी भी उत्तार भारत के लिए अच्छी, मानी जाती है... वहीं इसकी खेती कर रहे एक किसान ने बताया कि इसकी खेती पर लगभग हेक्टेजयर में लगभग 15 से 20 हजार रुपए का खर्च आता है... वहीं अन्य जरुरतों जैसे निराई-गुड़ाई और सिंचाई के अनुसार इसके खर्च में अंतर आ सकता है...

किसान इससे 2 से 3 लाख रुपए तक कमाई कर सकते हैं

तुलसी की फसल से दो तरह के प्रॉडक्‍ट प्राप्‍त तोते हैं... पहला बीज और दूसरा पत्तियां.... अगर तुलसी के बीज की बात करें तो मंडी में बीजों को सीधे बेचा जा सकता है वहीं पत्तियों से तेल निकालकर भी कमाई की जा सकती है... अब आगे समझते हैं इसकी फसल से होने वाले मुनाफे को... एक हेक्टेगयर फसल में लगभग 120 से 150 किलोग्राम तक बीज मिल जाता है... जबकि, अच्छी फसल में 170 से 200 किलोग्राम तक पत्तियों से तेल प्राप्तग किया जा सकता है... मंडियों में बीज की कीमत लगभग 150 से 200 रुपए प्रति किलोग्राम है और इसकी तेल की कीमत लगभग 700 से 800 रुपए प्रति किलोग्राम है। और अगर इसके आधार पर आंकड़े जुटाएं तो 2 से 2.25 लाख की कमाई की जा सकती है।

English Summary: Basil crop can give 3 lakhs in just 3 months, how to go? Published on: 04 July 2018, 08:07 IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News