1. Home
  2. बागवानी

ऐसे रखें गुलाब को ताज़ा और सुंदर, जानिए सही तरीका

सुंदर, सुगंधित फूल गुलाब, बिज़नेस के लिहाज से फायदेमंद है लेकिन सबसे बड़ी समस्या इसको ताज़ा रखने में है. सूखा गुलाब कोई नहीं खरीदना चाहता. ग्राहक को हमेशा खिले गुलाब पसंद हैं.

सिप्पू कुमार
सिप्पू कुमार
rose

सुंदर, सुगंधित फूल गुलाब, बिज़नेस के लिहाज से फायदेमंद है लेकिन सबसे बड़ी समस्या इसको ताज़ा रखने में है. सूखा गुलाब कोई नहीं खरीदना चाहता. ग्राहक को हमेशा खिले गुलाब पसंद हैं. हालांकि सही विधि द्वारा गुलाब को बासी होने से लगभग एक सप्ताह तक बचाया जा सकता है. समय पर पानी बदलना,  साफ-सुथरे फूलदान का उपयोग करना आदि कुछ बेहतरीन तरीके हैं, जिसके उपयोग से गुलाब को अधिक समय तक ताज़ा रखा जा सकता है. चलिए आपको कुछ प्रभावी तरीकों के बारे में बताते हैं.

ऐसे करें कमजोर गुलाब की जांचः

गुलाब के स्टेम को दबाकर देखें. अगर वह ढीला है तो समझ लें कि गुलाब कमजोर और जल्दी खराब होने वाला है. इसे अलग करके रख लें. यदि वो ठोस और तने हुए हैं तो समझिये कि गुलाब का फूल मज़बूत और ठोस है. ध्यान रहे कि गुलाब के फूल को पानी से बाहर निकालने का मतलब उन्हें नुकसान पहुंचाना है.

ऐसे करें उपायः

अधिक समय तक गुलाब को ताजा रखने के लिए ज़रूरी है कि इन्हें किसी बाल्टी आदि में कुछ इंच पानी में डुबोकर रखें. ग्राहक को भी यही सलाह दें कि वो गुलाब के फूल को पानी के पैकेज के साथ खरीदें.

ऐसे काटें गुलाबः

गुलाब को काटने का सही औजार चाकू या हाथ प्रूनर्स हैं. कैंची के उपयोग से हमे बचना चाहिए. कैंची का उपयोग तने को नुकसान पहुंचा सकता है. जिसका सीधा अर्थ ये है कि पौधे को पानी की आपूर्ति नहीं हो पायेगी और फूल जल्दी मुरझाने लगेंगे.

तने को 45 डिग्री के कोण पर काटें

तने को काटने का सही तरीका 45 डिग्री का कोण है. यह उन्हें पानी तथा अन्य मिनरल्स लेने की क्रिया में बाधा नहीं पहुंचाता. वैसे इस बात का भी ध्यान रखना ज़रूरी है कि गुलाब को काटने का औजार सही और साफ़ हो. औजार को साफ़ करने के लिए गर्म साबुन वाले पानी या फिर हल्के ब्लीच का उपयोग किया जा सकता है.

English Summary: your rose will be enduring for a long period of time by these methods Published on: 15 January 2020, 09:13 IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News