1. Home
  2. बागवानी

Tea Gardening: बगीचे में करें चाय की खेती जानें पैदावार के तरीके और सही मौसम की जानकारी

हमारे किचन में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनके बगैर पूरा किचन अधूरा सा रहता है. सुबह होते ही हमारे किचन की शुरुआत चाय बनाने से होती है. जिसके बाद ही हम किसी और डिश के बारे में सोचते हैं. लेकिन अगर आप अपने घर में उगाई गई चाय को अपने कप के प्याले में देखना चाहते हैं तो आज हम आपको चाय को बगीचे में उगाने के तरीकों के बारे में बताएगें. जिसके बाद आप भी घर की चाय के सिवा बाहर की चाय के बारे में सोचेंगें भी नहीं. तो चलिए जानते हैं कि किन तरीकों से हम बगीचे में कर सकते हैं चाय का उत्पादन.

प्रबोध अवस्थी
प्रबोध अवस्थी
Make your own garden tea garden
Make your own garden tea garden

Tea Gardening: चाय तो आज एक नहीं बल्कि सभी घरों में उपलब्ध होती ही है और जिन घरों में नहीं पी जाती है उनके घर में भी किसी न किसी फंक्शन में बन ही जाती है. तो आज हम आपको बतायेंगें कि कैसे आप पहाड़ों की रानी कही जाने वाली इस चाय की फसल को अपने घर के बागानों में आसानी से उगा सकते हैं. आप इसकी पैदावार कर खुद तो प्रयोग में ला ही सकते हैं साथ ही अगर आप चाहें तो इसे बाज़ार में बेचने के लिए पैक भी कर सकते हैं.

You can grow tea plant in many ways
You can grow tea plant in many ways

बीजों की सहायता से

आप चाय को अपने बगीचे में बीजों की सहायता से उगा सकते हैं. इसकी पैदावार के लिए आपको बीजों को पहले भिगो कर रख देना चाहिए जिसके बाद ही उनको उगाने के लिए उपयोग में लाया जाता है. इन बीजों को अंकुरित होने तक पानी में भिगो कर रखना चाहिए.

यह भी जानें- चाय की खेती करने का तरीका और इससे होने वाली कमाई

रोपाई की सहायता से

अगर आप इन पौधों को बीजों की सहायता से नहीं उगाना चाहते हैं तो आप इसे नर्सरी से भी इन पौधों को खरीद कर ला सकते हैं जिसके बाद आपको इन पौधों की रोपाई करनी होती है. अच्छी देखभाल के बाद इन पौधों से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Now tea made from the leaves of your garden will be in your cup.
Now tea made from the leaves of your garden will be in your cup.

कटिंग का उपयोग

चाय की पैदावार के लिए आप कहीं से भी उसकी कटिंग को लाकर लगा सकते हैं. देखभाल के बाद कुछ ही दिनों में यह पौधे अपनी पकड़ भूमि में अच्छी तरह बना लेते हैं. वैसे तो चाय की पैदावार एक कठिन काम है. लेकिन अगर आप इसके शौकीन हैं तो आप अपने बगीचे में इसे बहुत ही आसानी से उगा कर इसका लुफ्त उठा सकते हैं.

चाय की फसल के लिए सही तापमान

चाय की पैदावार करने वालों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर वह चाय की फसल को उगाना चाहते हैं तो तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- बढ़ते तापमान से चाय बागान मालिकों को होगा बड़ा नुकसान, प्रति किलो के अनुसार घटेगी पैदावार

इस फसल में अगर पानी रुकता है तो बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना होती है.

English Summary: Tea Gardening Cultivate tea in order, learn about subtle methods and information about the right weather Published on: 21 May 2023, 05:14 IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News