1. Home
  2. बागवानी

यहां पाया गया है दुनिया का सबसे पुराना पेड़, पांच हजार साल से अधिक है उम्र, जानें और भी जरुरी बात

क्या आप दुनिया के सबसे पुराने पेड़ के बारे में जानते हैं. अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. जानें सबसे पुराने पेड़ की क्या है उम्र.

मुकुल कुमार
मुकुल कुमार
इतनी है दुनिया के सबसे पुराने पेड़ की उम्र
इतनी है दुनिया के सबसे पुराने पेड़ की उम्र

दुनिया में पेड़ों का बड़ा महत्व है. इनके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. पेड़ की वजह से ही धरती पर सभी जीव-जंतु जी रहे हैं. ये दुनिया पेड़ से पूरी भरी हुई है. वैसे तो बरगद के  पेड़ के बारे में बताया जाता है कि ये दुनिया के सबसे पुराने होते हैं. इनका जीवकाल सैकड़ों सालों का होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी उम्र 5000 साल से भी अधिक है. आइए उसके बारे में जानें.

चिली में मौजूद है पेड़

कुछ ही समय पहले एक ऐसा पेड़ का पता चला है, जिसकी उम्र पांच हजार साल से अधिक बताई जा रही है. माना जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे पुराना पेड़ है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसको लेकर केवल दावे किए जा रहे हैं. शोधकर्ता पेड़ की सही उम्र का पता लगाने में जोरों से जुटे हैं. मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्राचीन पेड़ चिली में पाया गया है. जो दक्षिण अमेरिकी देश है. वहीं, इस पेड़ का नाम अबुएलो बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से इस पेड़ (Tree) का वीडियोज व फोटो भी वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- इन पेड़ों में पाए जाते हैं कई औषधीय गुण, एक बार ज़रूर पढ़ें पूरा लेख

इतनी है पेड़ की ऊंचाई

इस पेड़ को दुनिया का सबसे पुराना पेड़ बताया गया है. वहीं, इसकी उम्र लगभग 5400 साल बताई जा रही है. चिली के एलर्स कोस्टेरो नेशनल पार्क में मौजूद यह पेड़ करीब 60 मीटर ऊंचा है. फिलहाल, कंप्यूटर के माध्यम से इसकी उम्र के बारे में जानकारी दी गई है लेकिन इस पेड़ के बारे में और भी शोध किया जाना बाकी है.

हालांकि, यह पहला पेड़ नहीं है, जिसे आजकल दुनिया का सबसे पुराना पेड़ बताया जा रहा है. इससे पहले कई पुराने पेड़ों के बारे में जानकारी दी जा चुकी है. जिसमें ओल्ड टिजिक्को, मतूशेलह, लालंगेर्नैव यू आदि शामिल हैं. इन सब पेड़ों की उम्र पांच हजार साल से अधिक है.

English Summary: Do you know about oldest tree in the world here is years Published on: 20 May 2023, 03:01 IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News