1. Home
  2. बागवानी

Office Gardening: जानें ऑफिस गार्डनिंग के कुछ ख़ास पौधे, शुद्ध वातावरण के साथ मन को देते हैं शांति

मानव का अस्तित्व प्रकृति के साथ जुड़ा हुआ है. हम कहीं भी जाएं पेड़-पौधों को अपने पास ही देखना पसंद करते हैं. इसी लिए आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा जिनके पास रहने पर आप ऑफिस में भी आराम से काम कर पायेगें

प्रबोध अवस्थी
प्रबोध अवस्थी
These plants create a pleasant atmosphere in a closed room
These plants create a pleasant atmosphere in a closed room

आज जीवन की व्यस्तता के कारण हमारा समय घर से ज्यादा ऑफिस में गुजर जाता है और अगर ऑफिस का माहौल भी खुशनुमा न हो तो काम करने वालों का तो दिन ही खराब रहता है. तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको अगर आप अपने ऑफिस में लगाते हैं तो ऑफिस का वातावरण तो शुद्ध होगा ही साथ ही काम करने वालों के मन पर भी एक सकारात्मक प्रभाव बना सकेगा. तो चलिए जानते हैं ऐसे पौधों के नाम.

ऑक्सीजन देने वाले पौधे: ये पौधे ऑफिस में वातावरण की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. इसमें पथरीले पौधे, एलोवेरा, रेडिएशन प्लांट और बोस्टन फर्न शामिल हो सकते हैं. ये पौधे ऑक्सीजन उत्पादन करते हैं, हवा को साफ़ करते हैं और उपयोगी वातावरणीय अस्तित्व सृजित करते हैं.

सुकुमारी (Snake Plant): यह एक आकर्षक सजावटी पौधा है जो हवा को साफ़ करने के लिए जाने जाते हैं और घर की वातावरणिक गुणवत्ता को सुधारते हैं.

यह भी जानें- घर के छत पर सब्जियां उगाने के लाभ और विधि

पॉथोस (Pothos): यह एक प्रचलित ऑफिस पौधा है जिसे आसानी से देखा जा सकता है. ये पौधे उन जगहों के लिए उपयुक्त होते हैं जहां प्रकाश की कमी होती है और इसके साथ ही ये वातावरण की गुणवत्ता को भी बढ़ाते हैं.

बाम्बू: बाम्बू एक अत्यधिक तेजी से वृद्धि करने वाला पौधा है और ऑफिस में एक आकर्षक सजावटी विकल्प के रूप में उपयोगी हो सकता है. इसके साथ ही, ये पौधा ध्वनि को कम करने में मदद कर सकता है और वातावरण को शांत और स्थिर बनाए रखने में मदद कर सकता है. इस पौधे को हम अपने ऑफिस के बाहर सज्जा के लिए लगा सकते हैं.

सूखे में पाले जाने वाले पौधे: ऑफिस में ध्यान रखने के लिए कुछ पौधे हैं जो सूखे में पाले जा सकते हैं और कम रखरखाव की आवश्यकता होती है. इनमें सूखे में पाले जाने वाले सुल्तान चटनी, एयर प्लांट्स और कैक्टस शामिल होते हैं. ये पौधे कम पानी और कम संरक्षण की आवश्यकता रखते हैं.

यह भी पढ़ें- अगर आपको भी ताज़ी सब्जियां चाहिए तो ऐसे बनायें किचन गार्डन

ऑफिस गार्डनिंग के लिए पौधों का चयन करते समय, आपको वातावरण की आवश्यकताओं, प्रकाश की स्थिति के अनुसार पौधों का चयन करना चाहिए. जिसके बाद आप अपने ऑफिस में इनको ज्यादा समय के लिए रख सकते हैं.

English Summary: Office Gardening: Know some special plants of office gardening, give peace to the mind with pure environment Published on: 22 June 2023, 10:37 IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News