अगर आप अपने घर में सब्जियों की बागवानी (Vegetable Gardening) करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ख़ास तरह की सब्जियों की बागवानी करने का तरीका बताने जा रहे हैं. आमतौर हम सभी सब्जियों की बागवानी करने के लिए बीजों या पौधे के द्वारा सब्जियों को उगाते हैं. मगर आज हम आपको सब्जियों को उनके स्लाइस यानि सब्जियों के कटे हुए पतले पीसों द्वारा उगाई करने का बेस्ट और बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.
आलू (Potato)
अगर आप अपने घर के बगीचे में आलू की बुवाई करना चाहते हैं और आपके पास आलू के बीज नहीं हैं, तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप आलू की बुवाई आलू के स्लाइस के माध्यम से भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखन होगा.
-
सबसे पहले आपको आलू के कुछ स्लाइस को काट लेना होगा.
-
इसके बाद एक कंटेनर लें और उस कंटेनर को खाद से भर दें.
-
फिर आलू के कटे हुए स्लाइस को मिट्टी की सतह पर रखें और मिट्टी की दूसरी परत से ढक दें.
-
ध्यान रखें कि पौधों के निकलते वक़्त तक मिट्टी में नमी को बनाए रखें.
टमाटर (Tomato)
-
टमाटर की बुवाई के लिए सबसे पहले आप टमाटर के छोटे और पतले स्लाइस को काट लें.
-
इसके कंटेनर में थोड़ी से मिटटी डालें, इसके बाद टमाटर की स्लाइस को डालें.
-
इसके बाद ऊपर से मिट्टी की दूसरी परत चढ़ा दें.
-
इसके बाद पानी से हल्का छिड़काव करें.
इसे पढ़ें- Vegetable Crops: किस माह में कौन-सी सब्जी की खेती करना है फायदेमंद, पढ़ें पूरा लेख
-
खीरे की बुवाई के लिए खीरे के स्लाइंस को काट लें.
-
इसके बाद कंटेनर की मदद से उसमें थोड़ी से मिटटी डाल दें.
-
फिर खीरे के स्लाइस को रख दें, उसके बाद मिटटी को दूसरी परत को चढ़ा दें.
-
इस तरह से खीरे की बुवाई प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
अदरक (Ginger)
-
अदरक की बुवाई के लिए भी छोटे और पतले स्लाइस काट लें.
-
इसके बाद कंटेनर में मिटटी थोड़ी सी पहले डाल दें, फिर इसके बाद अदरक के पीस को रख दें.
-
इसके बाद मिट्टी की दूसरी परत चढ़ा दें.
-
बाद में हल्का सा पानी का छिड़काव कर दें.
Share your comments