1. Home
  2. बागवानी

तपती गर्मियों के दौरान पौधों में इन खादों का करें इस्तेमाल, तेजी से होगी ग्रोथ

अगर आप गर्मी के दिनों में पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो खाद कब और कैसे इस्तेमाल करना है, इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. आइए इसके बारे में विस्तार से जानें.

मुकुल कुमार
मुकुल कुमार
जानें गर्मियों में कौन सी खाद पौधों के लिए सही
जानें गर्मियों में कौन सी खाद पौधों के लिए सही

अगर आप अपने घर में लगे पौधों की ग्रोथ तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि गर्मी के दिनों में कौन सी खाद का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ आपको ये भी पता होना चाहिए कि उन्हें पौधों में कब डालना है. तो आज हम आपको इसी विषय पर जानकारी देने जा रहे हैं. आइये, उनपर एक नजर डालें.

ग्रोथ के लिए सही है ये खाद

गर्मी के दिनों में जब हम अपने घर पर पौधे लगाते हैं तो यह समझ नहीं आता कि उनके ग्रोथ के लिए कौन सी खाद सही है. इस मौसम में पौधों को ऐसी खाद देनी होती है, जो उन्हें ठंडक दे सके. ऐसे में वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद का इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्रोथ के लिए कुछ लोग इन दोनों खाद का मिश्रण बनाकर भी पौधों में डालते हैं. इसके अलावा, खाद को लिक्विड के रूप में भी पौधों को दे सकते हैं. दोनों तरीकों से पौधों का ग्रोथ तेजी से हो सकता है. लिक्विड बनाने के लिए खाद को पानी में डालकर दो से तीन दिन तक छोड़ना होता है. इसके बाद उन्हें छानकर लिक्विड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- गुलामी के दौर में बनी रसायनिक खाद की रणनीति आज फसलों में घोल रही है जहर, ऐसे बढ़ा बाजार

इस समय पौधों में देना है खाद

खाद को सुबह या शाम के समय ही देना है. दोपहर के समय में खाद देने से पौधों पर बुरा असर पड़ सकता है. पौधों को खाद हर दो-तीन हफ्तों पर देना है. वहीं, खाद देने से दो दिन पहले पौधों में भरपूर पानी डालकर मिट्टी को नम रखना है. इसके अलावा, मिट्टी की गुड़ाई करके उसे ढीला करना भी जरुरी है. खाद डालते वक्त मिट्टी हल्की गीली भी होनी चाहिए. फिर गमले व पौधों की साइज के हिसाब से ही खाद डालना है. अगर गमला छोटा है तो 150-200 ग्राम खाद बहुत है. यदि पौधा व गमला ज्यादा बड़ा है तो एक से दो किलो तक वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद दे सकते हैं. इसके बाद पानी देना भी जरुरी है. इससे खाद मिट्टी में तुरंत मिल जाएगी.

इन बातों का रखें खास ध्यान

पौधों में खाद डालते वक्त मात्रा व क्वालिटी का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरुरी है. अगर खराब क्वालिटी की खाद होगी तो वह पौधों पर बुरा प्रभाव डालेगी. वहीं, ज्यादा मात्रा में खाद डालने से भी पौधे खराब हो जाते हैं.

English Summary: Cold fertilizer in plants during hot summer tremendous growth Published on: 17 May 2023, 05:17 IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News