1. Home
  2. डेयरी

इस राज्य में डेयरी पर ऋण राशि के 75 प्रतिशत अनुदान, आप भी ले सकते हैं लाभ

हरियाणा पशुपालन विभाग ने अपने सभी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए सभी कार्यों को ऑनलाईन कर दिया है। अब विभाग की मिनी डेयरी, हाईटेक डेयरी, मुर्राह भैंस विकास तथा देसी गाय विकास जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आवेदकों से ऑनलाइन फार्म ही भरवाए जाएंगे। इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि विभाग द्वारा चलाए जाने वाली अनेक योजनाओं में सरकार द्वारा पशुपालकों के हित में अनुदान व प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।

हरियाणा पशुपालन विभाग ने अपने सभी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए सभी कार्यों को ऑनलाईन कर दिया है। अब विभाग की मिनी डेयरी, हाईटेक डेयरी, मुर्राह भैंस विकास तथा देसी गाय विकास जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आवेदकों से ऑनलाइन फार्म ही भरवाए जाएंगे। इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि विभाग द्वारा चलाए जाने वाली अनेक योजनाओं में सरकार द्वारा पशुपालकों के हित में अनुदान व प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।  और पूरे योजनाओं में पार्दशिता लाने के लिए सरकार ने विभाग की सभी योजनाओं को हरियाणा पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया है और यहां से कोई भी व्यक्ति इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है और सरकार द्वारा दिए जा रहे योजनाओं का लाभ उठा सकता है और फार्म भर सकता है।

आगे उन्होंने बताया कि हमारे देश में युवा खेती से दूर जा रहा है और कोई भी युवा खेती में नहीं आना चाहता, इस समस्या को दूर करने किए भी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 5, 10, 20 व 50 दुधारू गाय या भैंसों की डेयरी पर ऋण राशि के 75 प्रतिशत भाग पर ब्याज में छूट का प्रावधान किया है ताकी अधिक से अधिक युवा डेयरी के क्षेत्र में अग्रसर हो सकें। आगे उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के पशुपालकों के लिए मिनी डेयरी, भेड़-बकरी तथा सुअर पालन के ऋण पर 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है।

बता दें की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के पशु चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं।

English Summary: In this state 75 percent of the loan amount on dairy, you can also take advantage Published on: 12 June 2018, 01:29 IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News