1. Home
  2. पशुपालन

Cow: पालें इन नस्लों की गाय, हर रोज मिलेगा 50 लीटर से ज्यादा दूध, तुरंत बन जाएंगे मालामाल

अगर करने जा रहे हैं गाय पालन तो इन नस्लों का करें चयन, हर रोज मिलेगा 50 लीटर दूध, तुरंत बन जाएंगे मालामाल

मुकुल कुमार
मुकुल कुमार
इन तीन नस्लों की गाय से आमदनी बेहतर
इन तीन नस्लों की गाय से आमदनी बेहतर

चाहे गांव हो या शहर किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए पशुपालन भी करते हैं. लेकिन कई लोग जानकारी के आभाव में ऐसे मवेशी खरीद लेते हैं. जिनसे उन्हें कोई फायदा नहीं हो पाता है. अगर पशुपालन से आप अपनी आमदनी बेहतर करना चाहते हैं तो यह तीन गाय आपके लिए बेहद खास हैं. यह गाय आपको चंद दिनों में लखपति बना सकती हैं. अगर क्षमता की बात करें तो यह तीनों मिलकर एक दिन में कम से कम 50 लीटर तक दूध दे सकती हैं. तो आइये उनपर एक नजर डालें.

गिर गाय

गिर नस्ल की गाय आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इस गाय का दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. गिर गाय प्रतिदिन लगभग 12-15 लीटर दूध देती है. हालांकि, यह मात्रा गाय की पोषण स्थिति, प्रबंधन प्रक्रिया, और वातावरण के आधार पर भिन्न हो सकती है. इस गाय की कीमत लगभग 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक होती है. वहीं, इसका दूध 65 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है. इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गाय को पालने से आपको कितना फायदा होगा.

यह भी पढ़ें- जर्सी गाय का दूध बेचकर 1 लाख रुपये हर महीने कमाएं, लाभ और निवेश की जानकारी के लिए यहां पढ़ें

लाल सिंधी गाय

गाय पालन के क्षेत्र में लाल सिंधी गाय का प्रमुख स्थान है. इस नस्ल की खास विशेषता इसका रंग है. यह गाय लाल रंग की होती हैं. इस गाय का दूध ऊष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में भी उत्पादित किया जा सकता है. लाल सिंधी गाय का दूध विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, रिबोफ्लेविन, विटामिन बी12, विटामिन ए, विटामिन डी और अन्य पोषक तत्वों से भरा होता है. इसका दूध मांसपेशियों, हड्डियों, दांतों, रक्त निर्माण, विकास और अच्छे मस्तिष्क विकास में अहम भूमिका निभाते हैं. यह गाय प्रतिदिन लगभग 10-12 लीटर दूध देती है. बाजार में इस गाय की कीमत 15 हजार रुपए से लेकर 80 हजार रुपए तक होती है.

साहिवाल गाय

साहिवाल नस्ल की गाय भी किसानों की आय बढ़ाने में काफी मदद कर सकती है. यह प्रजाति पंजाब और हरियाणा राज्यों में पाई जाती है. इसका पालन इन क्षेत्रों में प्रमुखता से किया जाता है. साहिवाल गाय भारतीय पशुपालकों के बीच लोकप्रियता प्राप्त कर रही है. यह हर रोज भारी मात्रा में दूध प्रदान करती है. साहिवाल गाय प्रतिदिन लगभग 15-20 लीटर तक दूध देती है. इस गाय की कीमत 40 हजार से 60 हजार रुपये तक होती है.

English Summary: Three breeds of cows can make you millionaire give more than 50 liters of milk daily Published on: 11 June 2023, 02:47 IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News