1. Home
  2. पशुपालन

Sirohi Breed of Goat: बकरी की यह नस्ल है ‘एटीएम मशीन’, कुछ ही समय में बन जाएंगे लखपति, जानें खासियतें

अगर आप पशुपालन शुरू करने की सोच रहे हैं तो सिरोही नस्ल की बकरी/ Sirohi Breed of Goat आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सही देखभाल और जानकारी के साथ यह व्यवसाय आपको आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बना सकता है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Sirohi Goat Farming
Best Goat Farming Breed: सिरोही नस्ल की बकरी पालन से किसान बन सकते हैं मालामाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अगर आप कम खर्च में पशुपालन से अधिक मुनाफा कमाने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसी नस्ल की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको कुछ ही समय में लखपति बना सकती है. जी हां यह सच है. दरअसल, जिस नस्ल की हम बात करने जा रहे हैं. वह सिरोही नस्ल की बकरी है. यह नस्ल न केवल जल्दी तैयार होती है, बल्कि बीमारियों से भी कम प्रभावित होती है.

ऐसे में सिरोही नस्ल की बकरी/ Sirohi Breed of Goat को ‘एटीएम मशीन’ कहना गलत नहीं होगा. इसकी खासियत है कि इसके बकरी और बकरा दोनों बाजार में अच्छे दामों पर बिकते हैं.

क्या है सिरोही नस्ल की खासियत?

  • यह नस्ल मुख्य रूप से राजस्थान में पाई जाती है, लेकिन अब यूपी समेत कई राज्यों में पाली जा रही है.
  • भूरे रंग की ये बकरी मुड़े हुए सींग, छोटे-मोटे बाल और लटके हुए चपटे कानों वाली होती है.
  • इनके शरीर पर हल्के-गहरे भूरे रंग के धब्बे होते हैं.
  • एक दिन में 2 से 3 लीटर तक दूध दे सकती है.
  • यह नस्ल 6 से 8 महीने में प्रजनन के लिए तैयार हो जाती है.
  • एक बार में 1 से 2 बच्चे देती है.

बाजार में है जबरदस्त मांग

सिरोही नस्ल के बकरे का मांस उच्च गुणवत्ता वाला होता है, जिसकी बाजार में जबरदस्त मांग है. इसके दूध और मांस दोनों की अच्छी कीमत मिलती है, जिससे किसानों को सीधी आमदनी होती है.

क्यों करें सिरोही नस्ल का चयन?

  • कम खर्च में तैयार होती है
  • बीमारियों से कम ग्रसित होती है
  • तेजी से प्रजनन करती है
  • दूध व मांस दोनों का फायदा
English Summary: Sirohi goat farming low investment high profit india farmers Published on: 22 July 2025, 12:07 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News