1. Home
  2. पशुपालन

गर्मियों में गाय-भैंस का दूध घटे तो क्या करें? जानें बचाव के 7 असरदार उपाय

livestock summer: गर्मियों में पशुओं की देखभाल अगर सही तरीके से की जाए तो दूध उत्पादन में गिरावट को काफी हद तक रोका जा सकता है. थोड़ी सी सतर्कता और सही पोषण के माध्यम से पशुपालक अपने मवेशियों को गर्मी से बचा सकते हैं और उनकी उत्पादकता बनाए रख सकते हैं.

मोहित नागर
मोहित नागर
milk tips summer
गर्मियों में गाय-भैंस का दूध घटे तो क्या करें? (सांकेतिक तस्वीर)

Summer Tips For Cow Buffalo: गर्मी का मौसम न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि पशुओं के लिए भी चुनौतीपूर्ण होता है. खासकर गाय और भैंसों के लिए यह मौसम दूध उत्पादन में कमी लाता है. तेज गर्मी, उमस और शरीर में पानी व मिनरल्स की कमी के कारण पशुओं की उत्पादकता घट जाती है. ऐसे में पशुपालकों को चाहिए कि वे विशेष सावधानी बरतें, ताकि गर्मियों में भी दूध उत्पादन बना रहे. आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें क्यों घटता है गर्मी में दूध उत्पादन और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है?

गर्मी में दूध उत्पादन क्यों घटता है?

गर्मियों में तापमान अधिक होने से पशु तनाव (हीट स्ट्रेस) में आ जाते हैं. इसका सीधा असर उनके खाने, पाचन और स्वास्थ्य पर पड़ता है. जब पशु पर्याप्त खाना नहीं खाते या कम पानी पीते हैं, तो उनका दूध बनना भी कम हो जाता है. इसके अलावा, गर्मी में शरीर से पसीना ज्यादा निकलता है, जिससे जरूरी खनिज (मिनरल्स) की कमी हो जाती है.

दूध उत्पादन बनाए रखने के उपाय

1. ठंडी और छायादार जगह में रखें

गाय-भैंस को ऐसी जगह पर रखें जहां तेज धूप न पहुंचे. छत पर पंखे या कूलर का उपयोग करें, अगर संभव हो तो.

2. दिन में दो बार नहलाएं

पशुओं को सुबह और शाम ठंडे पानी से नहलाना चाहिए, ताकि शरीर का तापमान नियंत्रित रहे. इससे वे राहत महसूस करेंगे और चारा भी ठीक से खा सकेंगे.

3. हरा चारा व संतुलित आहार दें

गर्मी में सूखा चारा कम पचता है. इसलिए हरा चारा जैसे बरसीम, मक्का, नेपियर आदि दें. साथ ही खली, चोकर और दाना संतुलन में मिलाकर दें. आहार में मिनरल मिक्सचर और नमक चाट जरूर शामिल करें.

4. भरपूर पानी की व्यवस्था करें

पशुओं को दिन में कम से कम तीन से चार बार ताजा व ठंडा पानी पिलाएं. अगर पानी गर्म हो जाए तो उसे बदलते रहें. शरीर में पानी की कमी दूध उत्पादन घटा सकती है.

5. हीट स्ट्रेस कम करने के उपाय अपनाएं

पशुशाला में वेंटिलेशन अच्छा हो और भीड़ न हो. कूलर या स्प्रे सिस्टम का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है. कुछ जगहों पर फॉगिंग मशीन भी उपयोग में लाई जाती है.

6. नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं

अगर पशु दूध देना अचानक कम कर दे या सुस्त नजर आए, तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें. गर्मियों में थनैला, लू लगना और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

7. दोपहर की चराई से बचें

गर्मी के समय में दोपहर में पशुओं को चराने न ले जाएं. सुबह जल्दी या शाम को चराई करवाना ज्यादा अच्छा होता है.

English Summary: reduce milk in summer cow buffalo milk production tips Published on: 05 April 2025, 11:08 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News