Goat Health Tips: बकरीद, जिसे ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है और यह इस्लाम धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह त्योहार त्याग और समर्पण का प्रतीक है, बकरीद हज़रत इब्राहिम द्वारा अल्लाह के आदेश पर अपने बेटे इस्माइल की बलि देने की तत्परता की याद में मनाया जाता है. अल्लाह ने उनके बेटे की जगह एक बकरे की बलि को स्वीकार किया था. इस धार्मिक परंपरा को जीवित रखने के लिए, मुसलमान इस त्योहर पर बकरे या अन्य जानवरों की कुर्बानी देते हैं और उसका मांस गरीबों, रिश्तेदारों और अपने परिवार में बांटते हैं. इसी के चलते पूरे देश में जगह-जगह बकरों का बाजार सज गया है. बकरों को मेंहदी लगाकर, घुंघरू पहनाकर और सजा धजा कर बाजारों में बेचा जा रहा है. बकरा खरीदने के बाद उसे घर ले जाते ही अधिकतर लोगों का बकरा बीमार हो जाता है. ऐसे में वह खाना-पीना कम या एकदम से बंद कर देता है.
देश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, ऐसे में कुर्बानी के बकरों को तेज गर्मी से कई तरह की समस्याएं होने का खतरा रहता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, गर्मी में कुर्बानी के बकरों का रख-रखाव कैसे करें, उन्हें खाने-पीने में क्या दें और बकरे को बाहर घुमाने का सही वक्त क्या है?
ये भी पढ़ें: गर्मियों में ये 10 टिप्स पशुओं में नहीं होने देंगे पानी की कमी, पढ़ें पूरी खबर!
ओवर डाइट देने से बचे
बाजारों में कारोबारी बकरे को लाने से पहले उन्हें अच्छे से खिला-पिलाकर लाते हैं. वहीं कुछ कारोबरी अपने बकरों को तगड़ा दिखाने के लिए बेसन का घोल या फिर खास तरह के कुछ केमिकलों को पिलाकर लाते हैं. आपको बता दें, बेसन बकरें का पेट फुलाने का काम करता है, लेकिन तेज गर्मी में बेसन का घोल पेट खराब कर सकत है. इसके बाद, जब बकरे को आप घर लाते हैं, तो खुशी-खुशी में उसे काफी कुछ खिला और पिला देते हैं. इस वजह से बकरा ज्यादा खा लेता है और बीमार पड़ जाता है, वहीं कई बार ओवर डाइट से बकरे की मौत तक हो जाती है.
गर्मी में ऐसे करें बकरे की देखभाल
- गर्मी के मौसम में आपको अपने बकरे को दिन में लगभग 3 से 4 बार साफ और ठंडा पानी पिलाना चाहिए.
- ज्यादा गर्मी होने से या बकरे को सांस लेने में तकलीफ होने लगे, तो ऐसे में आप उसे इलेक्ट्राल पाउडर पिलाएं.
- इलेक्ट्राल पाउडर के एक पाउच को एक लीटर पानी मिलाएं और बकरे को यह घोल दिन 2 बार दें.
- बकरे को धूप से बचाएं, उसे सुबह के 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक धूप में जाने से बचाएं.
- आपको सुबह 10 से पहले और शाम 4 से 5 के बाद ही उसे खुले में चराने ले जाएं.
- आपको ज्यादा से ज्यादा बकरे को गर्मी से बचाए रखना और दिन में उसे किसी छायादार जगह पर ही बांधना है.
डाइट का रखें खास ख्याल
- बकरे को बारा-बार खाना ना देकर बल्कि एक तय वक्त पर ही खाना दें.
- घर में बकरे को चना, गेहूं, चोकर, जो, मिनरल और चना की चुनी दें.
- बकरे को गर्मी में हरे चारा ज्यादा दे, इसके लिए उसकी डाइट में हरे चारे की मात्रा को बढ़ा दें.
- गर्मी में आपको अपने बकरे के सामने काला और लाहौरी नमक रखना चाहिए.
- नमक को चाटने से बकरे का हाजमा ठीक-ठाक बना रहता है.
Share your comments