1. Home
  2. पशुपालन

Poultry farming: अंडे-चिकन के बिजनेस से होगा डबल मुनाफा, आज ही खरीदें RIR नस्ल की मुर्गी

अभी भी ज्यादातर किसान मुर्गी पालन (poultry) के लिए देसी नस्ल की मुर्गी (country breed chicken) को ही पालते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विदेशी नस्ल की मुर्गी से आप हजारों-लाखों सरलता से कमा सकते हैं...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
Rhode Island Red मुर्गी से कमाएं हजारों-लाखों
Rhode Island Red मुर्गी से कमाएं हजारों-लाखों

देश के किसान भाई अधिक लाभ कमाने के लिए खेती के साथ अन्य बिजनेस को भी अपना रहे है. ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सके. इन दिनों ग्रामीण इलाकों में पोल्ट्री फार्मिंग को किसान बहुत ही तेजी से अपने जीवन में अपना रहे हैं. देखा जाए तो वह अच्छी नस्ल की मुर्गियों को पालकर सालों साल तक अच्छा पैसा कमा सकते हैं. ज्यादातर किसान मुर्गी पालन का बिजनेस तो करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें खर्च, कमाई और अच्छी नस्लों की जानकारी का ज्ञान न हो पाने के चलते वह इससे लाभ नहीं प्राप्त कर पाते हैं. अगर आप भी एक अच्छी नस्ल की मुर्गी का पालन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए Rhode Island Red मुर्गी अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.

यह मुर्गी देती हैं 290 से 300 अंडे प्रति वर्ष

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मुर्गी एक ऑस्ट्रेलियन नस्ल की है. जिसका अंडा उत्पादन क्षमता 290 से 300 अंडे प्रति वर्ष है. वहीं देसी नस्ल की मुर्गी 100 से 150 अंडे प्रति वर्ष तक देती हैं. यह भी माना जाता है कि अंडा उत्पादन के लिए आरआईआर को सबसे बेस्ट ब्रीड मानी जाती है.

इस नस्ल की मुर्गी के चूजे बहुत ही जल्दी अंडा देने के लिए विकसित हो जाते हैं. इस नस्ल की मुर्गियों को आप घर के पीछे भी सरलता से पाल सकते हैं. इस नस्ल की मुर्गी की इम्यूनिटी भी काफी अच्छी होती है, जिसमें बीमारी लगने की संभावना बहुत कम होती है.

ये भी पढ़ेंः मुर्गी पालन की संपूर्ण जानकारी, इस प्रकार से व्यवसाय करने पर सर्द ऋतु में खिल उठेगी आपकी तिजोरी

इस मुर्गी के अंडे की कीमत

जैसे कि आप जानते हैं कि Rhode Island Red मुर्गी एक साल में करीब 300 अंडे देती हैं, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत बहुत अधिक होती है. देखा जाए तो इस नस्ल की मुर्गी का अंडे का एक पीस 10 से 12 रुपए तक बिकता है. वहीं अन्य नस्ल की मुर्गी के अंडे की कीमत 7 से 8 रुपए तक है. वहीं इसके मांस की कीमत भी बाजार में सबसे अधिक होती है. ऐसे में आप RIR नस्ल की मुर्गी का पालन कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं. 

English Summary: Poultry farming double profit from egg-chicken business, buy RIR breed chicken today Published on: 31 January 2023, 03:00 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News