1. Home
  2. पशुपालन

Collagen Gel for Animals: कोलेजन जेल करेगा पशुओं के गहरे घाव को जल्दी ठीक, नहीं होगा किसी इंफेक्शन का खतरा

Collagen Gel: अगर आप भी अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंता में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (IVRI) ने एक खास जेल तैयार किया है. जिसके लगाने मात्र से कई चोटों में पशुओं को निजात मिलेगी.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
पशुओं के गहरे जख्म अब जल्दी होंगे ठीक
पशुओं के गहरे जख्म अब जल्दी होंगे ठीक

Collagen Gel for Animals: देश के किसान भाइय़ों के लिए फसलों की सुरक्षा के साथ-साथ पशुओं को भी सुरक्षित रखना बेहद जरूरी होता हैं. अगर आप अपने पशुओं में लगी चोट को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं, तो इसके लिए आपको अधिक घबराने की जरूरत नहीं है.

अक्सर यह भी देखा गया है कि पशुओं को चोट लग जाती हैं और वह कई दिनों तक ठीक नहीं हो पाते हैं, जिसके चलते पशुओं को अधिक दिनों तक दर्द सहना पड़ता है. पशुओं की इस परेशानी को दूर करने के लिए बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (IVRI) ने एक बेहतरीन कोलेजन जेल तैयार किया है. ताकि पुश जल्द से जल्द अपनी चोट से मुक्ति पा सके. तो आइए इस जेल की पूरी जानकारी इस खबर में जानते हैं...

कोलेजन जेल से पशुओं को मिलेगी कई रोगों से निजात

जैसा कि आपको ऊपर बताया कि बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (IVRI) ने कोलेजन जेल पशुओं के लिए तैयार किया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह जेल पशुओं के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. इसके इस्तेमाल से पशुओं को न सिर्फ चोट में आराम मिलेगा बल्कि इससे पशुओं के गहरे जख्मों को भी जल्दी भरने में मदद मिलेगी. यह भी बताया जा रहा है कि इसके इस्तेमाल से इंफेक्शन दूर होगा और टिशू की भी रिकवरी में सहायता मिलेगी. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि यह खास जेल जले हुए पशुओं में भी मददगार साबित होगा.

जानें कैसे बना यह कोलेजन जेल

इस कोलेजन जेल के बारे में भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (IVRI) में शल्य चिकित्सा विभाग की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रेखा पाठक का कहना हैं कि पशुओं की स्थिति को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इस जेल को तैयार किया है, इसे बनाने में लगभग 11 साल का रिसर्च किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस जेल को टिशू ग्राफी की मदद से बनाया गया है. इसके लिए वैज्ञानिकों ने पहले सफलता जांच भी की. जिसमें वह बताती है कि जेल की जांच के लिए मुरादाबाद से लाई गई घायल पालतू बिल्ली पर इस खास कोलेजन जेल को लगाया गया. जिससे उसे आराम मिला.

ये भी पढ़ेंः ठंड के मौसम में पशुओं की ऐसे करें देखभाल

बता दें कि बिल्ली की पीठ पर कुत्ते के दांत से काटे जाने के गहरे जख्म थे, जिसका करीब 2 महीने से इजाल चल रहा था, लेकिन ठीक नहीं हुआ. जब वैज्ञानिकों ने इस बिल्ली के घाव पर कोलेजन और पाउडर को लगाया, तो घाव जल्दी ठीक होने लगें. इसका असर इतना हुआ कि बिल्ली की चोट वाले स्थान पर फिर से बाल आना शुरू हो गए.

English Summary: Collagen Gel for Animals Use collagen gel to heal deep wounds of animals quickly, there will be no risk of infection Published on: 01 February 2023, 02:43 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News