पंतनगर विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ, द्वारा वित्त पोषित अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना-फ्रिजवाल के अन्तर्गत आज मंगतपुर कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र-खमरिया, में पशु स्वास्थ्य एवं पशु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन डा. एस.एस. चैहान, सेवानिवृत प्राध्यापक, पशु पोषण, एवं डा. डी.वी. सिंह, संयुक्त निदेशक शोध व विभागाध्यक्ष एल.पी.एम., द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण षिविर में परियोजना अधिकारी, डा. सी.बी. सिंह, द्वारा परियोजना के उद्देषय एवं इससे पशुपालकों को मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान डा. एस.एस चौहान द्वारा संकर गायों में संतुलित आहार के महत्व एवं स्थानीय दाना अवयवों से संतुलित आहार तैयार करने की तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयी। परियोजना समन्वयक, डा. डी.वी. सिंह, द्वारा उचित पशु प्रबंधन संबंधी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। परियोजना सह-संचालक डा. संजय कुमार शर्मा एवं डा. अनिल कुमार, द्वारा पशु ओं में विभिन्न रोगों की रोकथाम एवं पशुओं की आवास व्यवस्था संबंधी बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए पशुपालन के सभी तकनीकी आयामों को अपनाकर उन्नत पशुपालन करने के लिए पशुपालकों का आह्वान किया गया। पशु प्रशिक्षण षिविर का संचालन परियोजना के सह-संचालक, डा. अनिल कुमार, द्वारा एवं धन्यवाद प्रस्ताव परियोजनाधिकारी, डा. सी.बी.सिंह, द्वारा किया गया। पशु स्वास्थ्य शिविर में 18 गायां का निरीक्षण कर उपचार किया गया तथा 60 पशुपालकां द्वारा भाग लिया गया।
Share your comments