Poultry Farming Tips: भारत में पोल्ट्री फार्मिंग काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है, किसान खेती के साथ-साथ मुर्गी पालन करना पंसद कर रहे हैं. मार्केटों में भी मुर्गियों के अंडे और चिकन की अच्छी खासी मांग रहती है. इसके अलावा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मुर्गी पालन को विशेष माना जाता है, क्योंकि कई लोगों के लिए कमाई का मुख्य साधन होता है. ऐसे में मुर्गी पालन करने वाले लोगों के सामने कई छोटी-बड़ी समस्याएं आती है, जिससे नुकसान होता है. मुर्गियों को होने वाली खतरनाक बीमारियों में बर्ड फ्लू शामिल है, इसमें फार्म की सभी मुर्गियां एक-एक कर मरने लग जाती है. इससे मुर्गी पालन करने वाले किसान को लाखों रुपये का नुकसान हो जाता है. लेकिन इस नुकसान से बचने के लिए किसान को तुछ बातों को ध्यान रखना होता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में पोल्ट्री फार्म को बर्ड फ्लू से सुरक्षित रखने के 20 उपाय बताने जा रहे हैं.
बर्ड फ्लू से कर्मचारियों को भी खतरा
पोल्ट्री फार्मिंग करने वाले किसानों के लिए बर्ड फ्लू से सतर्क रहने की बेहद आवश्यकता होती है. यह मुर्गियों के साथ-साथ किसानों के लिए भी बेहद घातक बीमारी मानी जाती है. यदि एक बर्ड फ्लू फार्म में दाखिल हो जाता है, तो एक मुर्गी से दूसरी मुर्गी में इस बीमारी को फैलने से रोकना काफी कठिन हो जाता है. फार्म में बर्ड फ्लू फैलने के बाद काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी इस बीमारी के चपेट में आने की संभावना बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें: बकरी पालन कैसे शुरू करें? बकरियों की प्रमुख नस्लें और लाभ
फार्म को बर्ड फ्लू से सुरक्षित रखने के 20 उपाय
1. किसानों को पोल्ट्री फार्म से जुड़े सभी उपकरण और परिसर की साफ-साफाई का विशेष ध्यान देते हुए, उन्हें कीटाणुरहित रखना चाहिए.
2. मुर्गियों, अंडों और उनकी फीड को लाने ले जाने के लिए उपयोग होने वाले वाहनों की भी साफ सफाई करते रहना चाहिए.
3. फार्म का फर्श, धत और दीवारों की समय-समय पर धुलाई करनी चाहिए, जिससे मुर्गियों तक कीटाणु ना पहुंच पाएं.
4. इसके आलावा, पिजरा या किसी अन्य चीज को फार्म में हीट देकर कीटाणुरहित किया जा सकता है.
5. मुर्गियों के खाने पीने वालों बर्तनों को कीटाणुओं से बचाएं रखने के लिए उनकी सफा-सफाई करनी चाहिए और कीटाणुनाशक कैमिकल से उन्हें धोना चाहिए.
6. मुर्गियों के फीड टैंक को खाली करके उसे गर्म पानी के प्रेशर से धोना चाहिए, जिससे कोई कीटाणु या बीमारी मुर्गियों तक ना पहुंच सकें.
7. मुर्गियों के फार्म में आने वाले कर्मचारियों को हाथ और पैर साफ रखने के लिए रेक्टिफाइड स्पिरिट, सेवलॉन या डेटॉल के घोल का उपयोग करना चाहिए.
8. फार्म में रखी चीजों को साफ करने के लिए आप NaOH 2 घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
9. किसान फार्म के उपकरणों की साफ रखने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट क्लोरीन घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
10. फार्म की दीवार, फर्श और छत की सफाई के लिए क्वाटरनेरी अमोनियम लवण का उपयोग करके उन्हें कीटाणु से बचाया जा सकता है.
11. किसानों को फार्म की दीवारों औप फर्श पर कैल्शियम हाइड्रोक्साइड के घोल का इस्तेमाल करना चाहिए.
12. पोल्ट्री फार्म के फर्श को साफ करने के लिए आप क्रेसोलिक एसिड के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
13. किसान सिंथेटिक फिनोल से बने घोल का भी उपयोग फार्म के फर्श को साफ और किटाणु से बचाने के लिए कर सकते हैं.
14. फार्म में फॉगिंग के लिए आप फॉर्मेलिन और परमैंगनेट का उपयोग कर सकते हैं.
15. फार्म में बेकार पड़ी चीजों को नष्ट कर देना चाहिए.
16. किसानों को फार्म के कूड़े, खराब अंडे, घास और मुर्गियों के पंख को निकाल देना चाहिए.
17. पोलट्री फार्म के संक्रमित कूड़े को जला देना चाहिए और उस स्थान पर जलभराव ना होने दें.
18. किसानों को अंडे के उत्पादों को मुर्गी के शव के साथ जला या दफना सकते हैं.
19. फार्म में बीमारी फैलने पर सबले पहले संक्रमित पोल्ट्री फीड को जला दिया जाना चाहिए.
20. कर्मचारियों ने जीन कपड़ों को पहनकर संक्रमित पक्षियों और सामान को जलाया है, उन कपड़ों को भी जला देना चाहिए.
Share your comments