मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए यह योजना लेकर आई है. इससे राज्य में बेरोजगारी को तो कम किया ही जा सकता है और साथ ही लोगों में पशुपालन का बढ़ावा भी दिया जाएगा. सरकार इस पशुपालन ऋण योजना के माध्यम से युवाओं को पशुओं का पालन शुरु करने के लिए लोन भी मुहैया करा रही है. मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि राज्य में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए सरकार यह योजना लेकर आई है. इस योजना का मुख्य केंद्र बिंदु प्रदेश के युवा हैं.
क्या है योजना?
अगर आपके पास संख्या में पांच से ज्यादा पशु है तो आप इस Pashupalan Loan Yojana 2023 का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना में आवेदन करने वाले को सरकार द्वारा दस लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाएगा. इस लोन की राशि को आवेदन करने वालों के बैंक खाते में सीधी भेजी दी जाएगी. आप इस राशि का उपयोग खुद का पशुपालन का व्यवसाय शुरु कर सकते हैं.
योजना का उद्देश्य
इस लोन योजना का उद्देश्य के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों को रोजगार मुहैया कराना चाहती है. यह राज्य के उन नागरिकों को पशुपालन का रोजगार शुरू करने के लिए बैंक से लोन भी प्रदान करेगा. इसकी मदद से लोग भैंस पालन, गाय पालन और बकरी पालन आदि का काम कर सकेगें. इसके लिए आप आवेदन के लिए आप पशुपालन और डेयरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.mpdah.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
योजना के मुख्य तथ्य
इस पशुपालन लोन योजना के लिए आवेदन सभी वर्ग के लोग कर सकते हैं और इसका लाभ सिर्फ उन लोगों को दिया जाएगा जिनके पास पांच या पांच से ज्यादा पशु उपलब्ध हो.
ये भी पढे़ं: आर्टिफिशियल तालाब बनाने की विधि, जानें कितना और कैसे मिलेगा मुनाफा
इस योजना के माध्यम से लोगों को पशुपालन रोजगार शुरू करने के लिए दस लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा. इस लोन पर बैंक द्वारा 5% का ब्याज भी वसूला जाएगा.
Share your comments