हरियाणा सरकार पशुपालन और डेयरी के विकास के लिए कई ठोस कदम उठाने का विचार कर रही है। हरियाणा सरकार और इजरायल के बीच पशुपालन डेयरी के विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। हरियाणा सरकार चाहती है कि दूध उत्पादन बढ़े इसलिए इजरायल सरकार की मदद से दूध केंद्रों की स्थापना की जाएगी। दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए इजरायल की नई तकनीकों का प्रयोग किया जाएगा। मुख्य बात यह है कि मुर्रा जाति के भैंस के मामले में हरियाणा पहले स्थान पर है।
हरियाणा के हिसार में विशिष्ट केंद्र स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार सौ प्रतिशत धन कृषि विकास योजना के तहत उपलब्ध कराएगी। जानकारों के मुताबिक इस परियोजना की शुरूआत राशि 98 करोड़ रूपए अनुमानित है। सहमति पर हरियाणा के पशुपालन और डेयरी विकास विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह और इजरायल के विदेश मंत्रालय में आईडी के आॅपरेशन एजेंसी के उपप्रमुख इयाल फलस ने हस्ताक्षर किए।
Share your comments