1. Home
  2. पशुपालन

देसी गायों के कृत्रिम गर्भाधान से बढ़ेगा दूध उत्पादन और मिलेंगी अच्छी नस्लें

देसी गाय की दूध उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है. इससे पशुपालकों को अच्छी नस्लें भी प्राप्त हो रही है. जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केन कथा योजना चलाई जा रही है...

स्वाति राव
स्वाति राव
Artificial Insemination
Artificial Insemination

उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड जिला देश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक है. यहां देसी गायों की दूध देने की क्षमता कम हो रही है, इसलिए पशुपालकों को बहुत घाटा हो रहा है. इस कारण  पशुपालक देसी गायों का पालन कम कर रहे हैं और उन्हें जंगल में छोड़ देते हैं. इसके चलते किसान मानने लगे हैं कि अब पशुपालन के व्यवसाय अच्छा लाभ नहीं मिल सकता है.

इसके चलते किसान मानने लगे हैं कि अब पशुपालन के व्यवसाय अच्छा लाभ नहीं मिल सकता है. ऐसे में बुंदेलखंड के पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालन के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष में केन कथा योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान के जरिए कम दूध देने वाली देसी गायों की नस्लों में बदलाव कर दुधारू बनाया जा रहा है. सरकार का मानना है कि इस तरह से देसी गायों का कृत्रिम गर्भाधान कर अच्छी नस्ल से गर्भाधान कर दूध उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है.

अब तक कितनी गायों का हो चुका गर्भाधान (How many cows have been conceived so far?)

प्रदेश सरकार ने चित्रकूटधाम मंडल में अन्ना पशुओं से निजात दिलाने के लिए केन कथा अभियान को चलाया है. इसके तहत अब तक एक लाख से अधिक देसी गायों का कृत्रिम गर्भाधान किया गया है. माना जा रह है कि इस कृत्रिम गर्भाधान प्रक्रिया से अच्छी नस्ल के बच्चे पैदा होंगे, जैसे की साहिवाल और थार्पकर.

इस खबर को भी पढ़ें - कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम से पशुपालकों की बढ़ेगी आमदनी, जानिए कैसे?

केन कथा अभियान से होने वाले लाभ (Benefits of Ken Katha Campaign)

  • इससे गायों में 11 माह तक दूध देने की क्षमता रहती है.

  • अच्छी नस्लें की गाय पैदा होती हैं.

  • गायों में दूध की वृद्धि होती है.

  • किसानों को पशुपालन के क्षेत्र में अधिक मुनाफा प्राप्त होगा.

  • इसके साथ ही आवारा पशुओं की संख्या कम होगी.

English Summary: insemination of desi breed cows from indigenous cows in bundelkhand Published on: 17 November 2021, 04:40 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News