1. Home
  2. पशुपालन

पशुओं में अच्छी नस्ल सुधार के लिए कराएं कृत्रिम गर्भाधान, होगा पशुपालकों को अधिक लाभ

किसानों के लिए पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें हर दिन अच्छी कमाई कर सकते हैं. पशुपालन किसानों के लिए अच्छी आय का जरिया है. लेकिन पशुपालन के व्यवसाय में किसानों को काफी सावधानियां भी बरतनी पड़ती है.

स्वाति राव
स्वाति राव
Artificilal Insemination
Artificilal Insemination

किसानों के लिए पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें हर दिन अच्छी कमाई कर सकते हैं. पशुपालन किसानों के लिए अच्छी आय का जरिया है. लेकिन पशुपालन के व्यवसाय में किसानों को काफी सावधानियां भी बरतनी पड़ती है.

पशुपालन के व्यसाय में पशुओं के दूध उत्पादन से लेकर उनके गोबर तक से अच्छा पैसा कमाया जाता है. इन्हीं बातों के मद्देनजर सरकार किसानों एवं पशु पालकों को पशुओं में कुत्रिम गर्भाधान के लिए जागरूक कर रही है.

दरअसल, पशुपालक अपने पशुओं में झोटे से गर्भाधान करवाते हैं यानी की सीधा क्रोस्सिंग करवाते हैं जिससे पशुओं में कई तरह की बीमारियाँ फैलने का डर रहता है और साथ ही पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता भी कम हो जाती है. इसके अलावा होने वाले नवजात पशु की नस्ल पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. इसलिए कुत्रिम गर्भाधान (Artificial Insemination) से ही पशुओं में गर्भाधान करवाना चाहिए.

कुत्रिम गर्भाधान से की जाती है अच्छी सीमन तैयार (Good Semen Is Prepared By Artificial Insemination)

बता दें कि सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा (Promotion Of Animal Husbandry) देने के लिए देश के कई राज्य में 3000 से अधिक पशुचित्सिक केंद्र खुले है. जहाँ पशुओं में प्राकृतिक गर्भाधान के जरिए नवजात पशुओं का जन्म करवाया जाता है. पशुचिकित्सक केंद्र में प्राकृतिक गर्भाधान के लिए अच्छी नस्ल के पशुओं का सीमन (siman) को प्रयोग किया जाता है, जहाँ इसमें पूरी जांच के बाद ही सीमन तैयार किया जाता है एवं नर और मादा पशुओं के नस्ल की सही जानकारी रहती है. और होने वला नवजात पशु भी अच्छी नस्ल का पैदा होता है. 

इस खबर को भी पढ़ें - भैंस का आईवीएफ तकनीक से गर्भाधान कर पैदा हुआ बछड़ा, जानिए क्या है इसकी प्रक्रिया.

कुत्रिम गर्भाधान की फीस मात्र 30 रूपए (Artificial Insemination Fee Only 30 Rupees)

हरियाणा के पशुचिकित्सिक केंद्र में कुत्रिम गर्वाधान की फीस मात्रे ३० रूपए तय की गई है. किसान भाई अपने पशुओं का कुत्रिम गर्वाधान करवा सकते हैं.  

कुत्रिम गर्भाधान से पशुपालन करने वाले किसानों को काफी लाभ होगा. ऐसे  ही पशुपालन  से जुडी सभी ख़बरों को जानने और पढने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से. 

English Summary: Get artificial insemination done for good breed improvement in animals Published on: 28 October 2021, 06:01 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News