1. Home
  2. पशुपालन

पशुओं के पेट में कीड़ों का होगा सफाया, जानिए क्या है ये दवा

अगर आप भी अपने पशुओं के पेट में कीड़े से हैं परेशान तो यह इस दवा के सेवन से होंगे पशुओं के पेट से खत्म कीड़े. तो इस लेख में आइए जानते हैं इस दवा के बारे में...

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
पशुओं के पेट में कीड़ों का होगा सफाया
पशुओं के पेट में कीड़ों का होगा सफाया

पशुपालक मित्रों, जैसे कि आप सब जानते हैं कि किसी भी फसल में अगर खरपतवार हो तो वह फसल कमजोर रह जाती है. उसी प्रकार अगर पशु के पेट में कीड़े (worms in animal stomach) हों तथा शरीर के ऊपर मच्छर, मक्खी, चीचड, जूं, ढेरे व शोरी हो तो उस पशु का विकास पूरी तरह से नहीं हो पाता है और वह कमजोर रह जाता है, क्योंकि पेट के कीड़े 20 से 30 प्रतिशत तक पशु का दाना-चारा (Animal feed) हजम कर जाते हैं. अगर हमारे बच्चे के पेट में भी कीड़े हों तो वह कमजोर रहता है. इसी प्रकार पेट में कीड़े होने के कारण पशु भी कमजोर रहता है.

पशुओं के पेट में कीड़े (worms in animal stomach ) होने पर आपको निम्मलिखित लक्षण दिखाई देंगे.

  • दूध व वजन में कमी
  • चमड़ी में खुरदरापन एवं चमक में कमी
  • प्रजनन क्षमता में कमी
  • बदबूदार व पतला गोबर
  • आंखों में गीढ़ का आना

पेट के कीड़ों के लिए आप पशुओं को दवा देते हैं तथा मच्छर, मक्खी, चीचड़, जूं, ढेरे व शोरी के लिए आप आइवरमैक्टिन का टीका लगवाते हैं. अब आपको पेट के कीड़ों की दवा व आइवरमैक्टिन दोनों का मिश्रण मिनवर्म में उपलब्ध है.

मिनवर्म में पेट के कीड़ों (stomach worms) के लिए एलबन्डाजोल तथा शरीर के अंदर व बाहर दोनों प्रकार के कीड़ों के लिए आइवरमौक्टिन है. पेट के कीड़ों के लिए एलबन्डाजोल बाजार में उपलब्ध सबसे अच्छी दवा है, क्योंकि यह हर प्रकार के कीड़े की हर अवस्था को मारती है. अतः आप पशुओं को हर प्रकार के कीड़ों से छुटकारा दिलाने के लिए मिनवर्म ही पिलवायें.

ये भी पढ़ेः पेट में कीड़ों की वजह से तो आपका पशु नहीं पड़ रहा बार-बार बीमार, पढ़िए पूरी खबर

मिनवर्म  दवा की खुराक (Minworm dawa ki khurak)

  • एक एम.एल. 4 से 5 कि.ग्राम वजन के लिए.
  • मिनवर्म छोटे पशुओं के लिए 30 एम.एल. पैक में उपलब्ध है.
  • मिनवर्म बड़े पशुओं के लिए 90 एम.एल. पैक में उपलब्ध है.
  • मिनवर्म एक लीटर पैक में भी उपलब्ध है, जिससे एक साथ कई पशुओं के पेट के कीड़ों का सफाया हो जाता है.

पेट के कीड़े 20 से 30 प्रतिशत तक पशुओं का दाना-चारा हजम कर जाते हैं. अतः आइये पेट के कीड़ों की वजह से होने वाले नुकसान की गणना करते हैं. अगर हम एक पशु को प्रतिदिन औसतन 6 किलो ग्राम बाखर (चाट, चोकर, आटा आदि) 10 किलो ग्राम सूखा चारा तथा 5 किलो ग्राम हरा चारा डालते हैं, तो पेट के कीड़ो की वजह से होने वाला हर महीने हम 4140 रूपये तक का नुकसान होता है. अंत हम मिनवर्म 90 एम.एल का इस्तेमाल कर हम अपने इस नुकसान से बच सकते हैं और बाजार में मिनवर्म 90 एम.एल की कीमत मात्र 83 रूपए है. लेकिन ध्यान रहें कि मिनवर्म गाभिन पशु को नहीं देनी चाहिए.

English Summary: Insects in the stomach of animals will be eliminated Published on: 02 April 2022, 04:59 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News