1. Home
  2. पशुपालन

पशुओं में थन (लेवटी) कैसे बढ़ाएं, जानें इसके अंग्रेजी व देसी उपाय

पशुओं के थनों को बढ़ाने के लिए विटामिन एच की सबसे अधिक मात्रा में जरूरत होती है. आप गाय, भैंस, बकरी, भेड़ जैसे सभी जानवरों को विटामिन एच/Vitamin H दे सकते हैं, लेकिन इसकी हर पशु को मात्रा अलग-अलग देनी होती है. और इसलिए इस लेख में अंग्रेजी और देसी दोनों उपाय को बताया गया है.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया
पशुओं में थन बढ़ाने के अंग्रेजी व देसी उपाय
पशुओं में थन बढ़ाने के अंग्रेजी व देसी उपाय

हमारे देश में ज्यादातर किसानों ने खेती के साथ-साथ पशुपालन का भी व्यवसाय/Animal Husbandry Business अपनाया हुआ है. कई किसानों को जानवरों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और वे अच्छा मुनाफा पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन फिर भी वह अधिक लाभ नहीं प्राप्त कर पाते हैं. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं, तो घबराए नहीं आज हम आपके लिए पशुओं के थन को बढ़ाने/How to Increase Animal Udder के देसी और अंग्रेजी उपाय की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से किसानों को काफी अच्छा लाभ प्राप्त होगा. 

पशुओं में लेवटी कैसे बढ़ाएं/How to Increase Levity in Animals

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पशुओं के थनों को बढ़ाने के लिए विटामिन एच/Vitamin H to Enlarge Animal Udders की सबसे अधिक मात्रा में जरूरत होती है. आप गाय, भैंस, बकरी, भेड़ जैसे सभी जानवरों को विटामिन एच/Vitamin H for all Animals like Cow, Buffalo, Goat, Sheep दे सकते हैं, लेकिन इसकी हर पशु को मात्रा अलग-अलग देनी होती है. वहीं गाय और भैंस की बात करें, तो इन्हें दो चपातियों में 10 मिलीलीटर विटम एच ​​डालकर दिया जा सकता है.

पशुओं में थन (लेवटी) बढ़ाने की दवा- अंग्रेजी उपाय

Vitum H

  • विटम एच ​​दो प्रकार के होते हैं एक तरल और पाउडर.

  • Vitum H की बोतल आपको किसी भी नज़दीकी मेडिकल स्टोर से मिल जाएगी.

  • इस 1 लीटर की बोतल की कीमत करीब 700 रुपये होती है.

  • आप अपनी गाय भैंस की डिलीवरी से 2 महीने पहले Vitum H देना शुरू कर सकते हैं.

  • इसे खिलाने से आपके जानवर का थन 50% बढ़ जाएगा, जिससे आपके जानवर की कीमत भी दोगुनी हो जाएगी.

  • इसे खिलाने से पशुओं के रोग भी कम हो जाते हैं.

  • इसके साथ ही दूध और घी भी बढ़ता है और गाय-भैंस अधिक समय तक दूध देती है.

  • यह पशुओं में दुग्ध उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने में कारगर है.

Dhenu H

  • दुधारू पशु/Dairy Cattle के कलेजे को स्वस्थ रखने और लेवटी के विकास और आकर को बड़ा करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.

  • पशु के शरीर में कैल्शियम और फास्फोरस की कमी को दूर करने के लिए धेनु-एच का उपयोग किया जाता है.

  • प्रजनन के लिए रखे गए सांडों के वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने और उन्हें ऊर्जावान बनाने के लिए भी यह कारगर है.

  • धेनु-एच पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी काम आता है.

  • साथ ही यह मुर्गियों में अंडे देने की क्षमता बढ़ाने/Poultry Farming में मदद करता है.

UDRSTRONG-H

  • इस दवा में खनिज और विटामिन का अच्छा मिश्रण होता है, जिसके कारण यह मादा पशुओं के स्वास्थ्य के लिए एक अच्छा और प्रभावी आहार पूरक है.

  • पशुओं का स्वास्थ्य सही रखने और उन्हें रोगमुक्त रखने में यह काफी उपयोगी है.

  • यह अडर स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा का समर्थन करता है.

  • पशुओं के पैर की अंगुली की बीमारी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • लेवती, गड़ी, योजक, आरे को बढ़ाने में मदद करता है.

  • पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है.

  • पशुओं को छोटी-छोटी बीमारियों से बचाता है.

  • जानवरों के योजक की नसों को मजबूत करता है.

  • दूध की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करता है.

Reshell H

  • यह विटामिन-H लिक्विड हाई क्वालिटी वाले विटामिन और सप्लीमेंट से बना है.

  • इसमें कैटल के लिए मल्टीविटामिन में विटामिन-H, E, A और D3 शामिल है.

  • उडर की मिल्क होल्डिंग क्षमता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

  • यह पशुओं में दूध बढ़ाने से लेकर रोगमुक्त रखने के लिए उपयोग किया जाता है.

  • इसके साथ ही मुर्गियों में अंडे के उत्पादन/Egg Production में भी मददगार है.

  • खुराक और उपयोग के लिए निर्देश/Dosage and Instructions for Use

  • मवेशियों और भैंसों/Cattle and Buffaloes को रोजाना 10 मिली खिलाएं और छोटे पशुओं को 5 मिली खिलाएं.

पशुओं में थन (लेवटी) बढ़ाने के देसी उपाय/Homemade Remedies to Increase Udder-levaty in Animals

गुड़, सरसों का तेल और नमक/Jaggery, Mustard Oil and Salt: यदि आप दुधारू पशुओं को एक सौ ग्राम नमक, दो सौ ग्राम सरसों का तेल, एक सौ ग्राम गुड़ भूसे या उनके आहार में मिलाकर दें, तो इससे अंदर की कमजोरी कम होगी और पशु जितना हो सके दूध देगा.

देसी घी का हलवा और चना/Desi Ghee Halwa and Chana: यदि आप अपने पशु को देसी घी के हलवे के साथ भीगा हुआ चना 20 दिन तक खिलाते हैं तो खुद पर खुद पशुओं में लेवटी बढ़ जाता है.

English Summary: How to increase udder in animals, medicine for increasing Levity Published on: 19 February 2022, 05:03 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News