
Heatwave protection for animals: गर्मी का मौसम आते ही न केवल इंसानों बल्कि पशुओं को भी लू (हीटवेव) का खतरा बढ़ जाता है. अत्यधिक गर्मी और लू से पशुओं की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है, जिससे उनकी उत्पादकता भी प्रभावित होती है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने पालतू और खेतों में काम करने वाले पशुओं की विशेष देखभाल करें. यहां हम आपको 10 ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने पशुओं को हीटवेव से बचा सकते हैं.
1. पशुओं को छायादार स्थान पर रखें
गर्मी से बचाने के लिए सबसे जरूरी है कि पशुओं को सीधी धूप से दूर रखा जाए. उन्हें किसी छायादार स्थान या शेड में रखें, जहां उन्हें गर्मी से राहत मिले. यदि खुले मैदान में पशु हैं, तो उनके लिए टेंट या छायादार जगह की व्यवस्था करें.
2. पर्याप्त पानी की व्यवस्था करें
गर्मी के मौसम में पशुओं को ज्यादा पानी की जरूरत होती है. सुनिश्चित करें कि उनके लिए स्वच्छ और ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो. पानी की उपलब्धता न होने पर पशुओं को डिहाइड्रेशन हो सकता है, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.
3. हल्का और पौष्टिक भोजन दें
गर्मी के मौसम में पशुओं के पाचन तंत्र पर ज्यादा दबाव न पड़े, इसके लिए उन्हें हल्का और सुपाच्य भोजन दें. हरे चारे की मात्रा बढ़ाएं और सूखा चारा कम करें. इसके अलावा, पशुओं को नमक और मिनरल्स से भरपूर आहार देना भी जरूरी होता है.
4. ठंडे पानी से स्नान कराएं
पशुओं को नियमित रूप से ठंडे पानी से नहलाने से उनका शरीर ठंडा रहता है और वे हीटवेव से बच सकते हैं. सुबह और शाम के समय उन्हें स्नान कराना अधिक फायदेमंद होता है.
5. हवा की उचित व्यवस्था करें
अगर पशु शेड में रहते हैं, तो वहां वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. पंखे या कूलर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे शेड के अंदर का तापमान संतुलित बना रहे.
6. लू से बचाव के लिए घरेलू उपाय अपनाएं
गांवों में कई परंपरागत तरीके अपनाए जाते हैं, जैसे पशुओं के शरीर पर मिट्टी या गीली बोरी डालना, जिससे उनकी त्वचा का तापमान नियंत्रित रहता है. आप भी इन उपायों को आजमा सकते हैं.
7. पशुओं के स्वास्थ्य पर नजर रखें
गर्मी के मौसम में पशुओं की सेहत पर विशेष ध्यान दें. अगर कोई पशु सुस्त नजर आए, खाने-पीने में रुचि न ले या बार-बार हांफ रहा हो, तो यह हीट स्ट्रोक का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें.
8. यात्रा से बचें
हीटवेव के दौरान पशुओं को इधर-उधर ले जाने से बचें. यदि यात्रा करना बहुत जरूरी हो, तो उन्हें दिन के ठंडे समय में ले जाएं और उनके लिए पानी की पूरी व्यवस्था करें.
9. टीकाकरण और दवाइयों का ध्यान रखें
गर्मी के मौसम में पशुओं में कई बीमारियां फैलने लगती हैं. इसलिए समय-समय पर उनका टीकाकरण कराएं और डॉक्टर की सलाह अनुसार दवाइयां दें.
10. जमीन को ठंडा रखने की कोशिश करें
अगर पशु खुले स्थान में रहते हैं, तो जमीन पर पानी का छिड़काव करें, जिससे सतह का तापमान कम रहे और पशुओं को आराम मिले. साथ ही, यदि संभव हो तो पशुओं को गीली घास या चटाई पर बैठने दें.
Share your comments