1. Home
  2. पशुपालन

Hoof Disease : जानवर इस कारण संक्रमित हो जाते हैं खुरपका रोग से, ऐसे करें बचाव

पशुओं में विभिन्न प्रकार के रोग होते हैं. आपको अपने पशुओं को इन रोगों से बचने के लिए पहले से ही सतर्क होना चाहिए साथ ही समय-समय पर चेकअप भी करवाना चाहिए. आज हम आपको पशुओं में होने वाले खुरपका रोग के बारे में बताने जा रहे हैं. हमारे इस लेख में आपको खुरपका रोग से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है.

प्रबोध अवस्थी
प्रबोध अवस्थी
foot and mouth disease is a contagious disease
foot and mouth disease is a contagious disease

खुरपका रोगजिसे अंग्रेजी में "Hoof Disease (HD)" भी कहा जाता हैपशुओं में एक संक्रामक रोग है. यह रोग खुर वाले पशुओं को प्रभावित करता हैजैसे गायभैंससूअरभेड़-बकरीछोटे पशुजंगली पशु और अन्य चारपायी पशु. खुरपका रोग का कारण खुर के संपर्क में आने वाला विषाणु होता हैजिसे "एफएमडी वायरस" (FMDV) कहा जाता है. यह वायरस ट्रांसमिशन रोग है और आसानी से एक पशु से दूसरे पशु में फैल सकता है.

किन कारणों से हो सकता है यह रोग

संक्रमित पशु या संक्रमित तत्वों से संपर्क करने से खुरपका रोग फैल सकता है. खुरपका रोग के वायरस हवा के माध्यम से दूसरे पशुओं तक फैल सकते हैं. संक्रमित पशु के खून, रस, दूध और अन्य तत्वों के सेवन से भी खुरपका रोग फैल सकता है. इसलिए, संक्रमित पशु के साथ संपर्क करने वाले अन्य पशुओं को भी संक्रमित होने का खतरा होता है.

यह भी पढ़ें- गद्दी भेड़ में मुंहपका-खुरपका रोग के लक्षण और उससे बचाव का तरीका

खुरपका रोग से कैसे करें बचाव

पशुओं के आसपास के स्थानों को नियमित रूप से सफाई करें और उन्हें स्वच्छ और सुखी रखें. यदि किसी पशु में खुरपका रोग पाया जाता है, तो उसे अन्य पशुओं से अलग रखें ताकि रोग फैलने का खतरा कम हो. पशु के स्वास्थ्य की नियमित जांच और चेकअप कराने से भी इस रोग से बचाव किया जा सकता है. खुरपका रोग से बचाव के लिए पशुओं का वैक्सीनेशन भी करवाना चाहिए.

foot and mouth disease is a contagious disease
foot and mouth disease is a contagious disease

खुरपका रोग में करते हैं इन दवाओं का प्रयोग

आइवरमेक्टिन: यह एक एंटीपैराजिटिक दवा है जिसका उपयोग पशुओं में क्रिप्टोस्पोरिडियोसिस और अन्य पैराजिटिक संक्रमणों के उपचार में किया जा सकता है.

सुल्फॉनामाइड: सुल्फॉनामाइड दवाएं जैसे ट्रिमेथोप्रिम-सुल्फामेथोक्साजोल की संयोजन संक्रमण के उपचार में उपयोगी हो सकती हैं.

यह भी देखें- गाय-भैंस में खुरपका रोग का कारण, लक्षण और FMD टीकाकरण की विस्तृत जानकारी

वैक्सीनेशन: खुरपका रोग के खिलाफ वैक्सीनेशन का प्रयास किया जाता है. वैक्सीनेशन पशुओं को संक्रमण से बचाने और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करती है.

एंटीबायोटिक्स: संक्रमित पशुओं के लिए विशेष एंटीबायोटिक्स का उपयोग किया जा सकता है. यह रोगाणुओं को नष्ट करके संक्रमण के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं.

आप अगर अपने पशुओं में भी खुरपका रोग के इस तरह के कोई भी लक्षण देखते हैं तो उन्हें सबसे पहले पशु चिकित्सक को दिखाएं. बिना जानकारी के किसी भी दवा को खुद से न दें. ऊपर बताई गईं सभी दवाएं चिकित्सकीय परीक्षण के बाद ही अपने पशु को खिलाएं.

English Summary: Hoof and Mouth Disease Animals get infected due to hoof disease this is how to protect Published on: 19 June 2023, 10:19 IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News