देश में खेतीबाड़ी के साथ – साथ पशुपालन व्यवसाय (Animal Husbandry Business) किसानों के लिए अच्छा साबित हो रहा है. पशुपालन व्यवसाय में ज्यादातर सभी किसान और पशुपालक बढ़चढ़ अपनी रूचि दिखा रहे हैं.
इस व्यवसाय में दिन दोगुना और रात चौगुनी आमदनी प्राप्त होती है. अगर आप भी पशुपालन व्यवसाय में रूचि रखते हैं, तो आज हम आपको गाय की एक ऐसी नस्ल की जानकारी देने जा रहे हैं, जो बाकी की नस्ल के पशुओं से अलग है और जिसके पालन से आमदनी भी अच्छी प्राप्त होगी.
दरअसल, पशुपालकों की आमदनी को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा के लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एंव पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (Lala Lajpat Rai University Of Veterinary And Animal Sciences, Haryana) के वैज्ञानिकों ने गाय की एक ख़ास नस्ल हरधेनु (Hardhenu) विकसित की है. जिसे तीन नस्लों के मेल से तैयार किया गया है.
यह नस्ल दूध उत्पादन से लेकर इसके गोबर तक का बहुत मूल्य है. अगर आप भी हरधेनु नस्ल की गाय खरीदना करना चाहते हैं, तो आप हरियाणा इस विश्वविद्यालय से सांड के इस नस्ल के सीमेन की खरीद कर सकते हैं. वैज्ञानिकों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह हरधेनु (Hardhenu) नस्ल उत्तरी-अमेरीकी (होल्स्टीन फ्रीजन), देसी हरियाणा और साहीवाल नस्ल की क्रॅास ब्रीड से ख़ास तैयार की गयी है.
इसे पढ़ें- भैंस की सूरती नस्ल की विशेषताएं
हरधेनु गाय की दूध छमता 50 से 55 लीटर (Milk Capacity Of Hardhenu Cow Is 50 To 55 Liters)
वैज्ञनिकों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हरधेनु नस्ल की गाय की दूध क्षमता करीब 50 से 55 लीटर तक है. इससे पशुपालकों को अच्छी आमदनी प्राप्त हो सकती है.
-
हरधेनु गाय पूरे दिन में लगभग 40-50 किलो हरा चारा एवं 4-5 किलो सूखा चारा खाती है.
-
हरधेनु गाय 30 महीने यानि 2 .5 साल की उम्र में बच्चा का देने लगती हैं.
-
इस नस्ल की गाय 20 महीने में प्रजनन के लिए तैयार हो जाती है.
हरधेनु गाय की खरीद के लिए यहाँ करें संपर्क (Contact Here For Purchase Of Hardhenu Cow)
अगर आप हरधेनु नस्ल गाय की खरीद करना चाहते हैं, तो आप हरियाणा के लाला लाजपत राय पशु विश्वविद्यालय द्वारा नीचे दिए गये नंबरों पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं.
0166- 2256101
0166- 2256065
Share your comments