1. Home
  2. पशुपालन

डेयरी फार्म खोलकर कमाएं हजारों-लाखों रुपए, यहां जानें इसे खोलने का तरीका

अगर आप भी अपने गांव में ही रहकर एक अच्छा बिजनेस या रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, तो डेयरी फार्म आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यह बिजनेस आपको सालभर मुनाफा देता है.

लोकेश निरवाल
लोकेश निरवाल
डेयरी फार्म
डेयरी फार्म का व्यवसाय

डेयरी फार्म का व्यवसाय एक परंपरागत व्यवसाय (Traditional business) है. इस बिजनेस में कम लागत और अच्छा मुनाफा होता है. अगर आप गांव में रहकर एक अच्छे बिजनेस या रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो डेयरी फार्म का बिजनेस आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. तो आइए आज हम इस लेख में डेयरी फार्म (Dairy farm) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं...

डेयरी फॉर्म क्या है ? (What is Dairy Farm?)

डेयरी फार्म बिजनेस (Dairy farm business) का सबसे अच्छा माध्यम है. इस बिजनेस को पशुपालक भाई व आम लोग सरलता से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ पशुओं की जरूरत होती है, जो दूध देते हैं. जैसे गाय, भैंस, बकरी आदि. यह बिजनेस सालभर आपको मुनाफा कमाकर देता है.

ये भी पढ़े ः डेयरी फार्म व गौशाला अब शहर और गांव के भीतर नहीं खोल सकेंगे, 25 गाय/भैस रखना होगा जरूरी

ऐसे खोले डेयरी फार्म (Open dairy farm like this)

  • अगर आप भी अपने गांव में रहकर डेयरी फार्म(Dairy farm) को खोलना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसके लिए पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) में संपर्क करके डेयरी फार्म खोलने के लिए मंजूरी लेनी पड़ती है.
  • इसके बाद आपको डेयरी फार्म के लिए जगह का चुनाव करना होता है.
  • फिर आपको पशुपालन का चयन करना हैकि आप किस नस्ल की गाय, भैंस के दूध का व्यापार करेंगे.
  • इसके लिए आपको सभी अच्छी नस्ल के जानवरों की जानकारी के बारे में पता होना चाहिए.
  • बाजार में सभी नस्लों के उत्पादों की कीमत(price of breed products) अलग-अलग होती है.
  • पशुओं को रखने की ऐसी जगह का चुनाव करें जहां पर खुली हवा और उनके लिए प्राप्त सुविधा हो.

डेयरी फॉर्म से लाभ (Profits from Dairy Farming)

डेयरी फार्म खोलने के लिए आप कम पशुओं यानी अपने बजट के अनुसार भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं. अगर देखा जाए कि एक पशुपालक भाई के पास 20 पशु है, तो प्रति दिन एक पशु से 10 लीटर दूध प्राप्त होता है.  वहीं 20 पशुओं से 200 लीटर तक दूध प्राप्त होता है. फिर बाजार में लाभार्थी के द्वारा दूध को लगभग 50 रूपए लीटर तक बेचा जाता है. इस हिसाब से आपको प्रतिदिन 10,000 रुपए तक का लाभ प्राप्त होता हैं. आपकी पशुओं में लागत कुल मिलाकर 6 से 8 हजार रुपए तक होती है. 5 हजार पशुओं के चारे (Animal feed) के लिए और 3 हजार उनकी देखभाल के लिए खर्च होते हैं.

English Summary: Earn thousands of rupees by opening a dairy farm, know here how to open a dairy Published on: 22 March 2022, 03:59 IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News