
Fish Farming Tips: मछली पालन करने वाले किसानों को चारे से जुड़ी समस्याओं का अधिक सामना करना पड़ता है. क्योंकि जितना अच्छा मछली का चारा होगा उतना ही मछली का साइज और वजन बढ़ेगा ताकि बाजार में मछली की कीमत/Fish Price in India उच्च प्राप्त हो सके. वही, मछलियों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाला चारा बाजार से खरीदना महंगा पड़ता है, जिससे मछली पालन/Fish Farming की लागत काफी बढ़ जाती है. यही वजह है कि किसान सबसे ज्यादा परेशान महंगे चारे की कीमत को लेकर रहते हैं.
इस महंगाई के दौरा में मछली पालकों को राहत पहुंचाने के लिए आज हम एक ऐसा स्मार्ट तरीका लेकर आए है, जिससे बाजार से महंगा चारा खरीदने की बजाय खुद अपने घर पर सस्ता और पोषक चारा तैयार कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बस फिश फीड मेकिंग मशीन यानी मछली चारा/Fish feed बनाने की मशीन की जरूरत होगी.
मछली फिश फीड मेकिंग मशीन से चारा बनाने की विधि
क्या है फिश फीड मशीन? (What is Fish Feed Machine?)
फिश फीड मेकिंग मशीन एक ऐसी मशीन है, जो विभिन्न कच्चे माल जैसे चावल की भूसी, मक्का, सोयाबीन, मछली का चूरा और अन्य पोषक तत्वों को मिलाकर मछलियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाला चारा तैयार करती है. इसी के साथ चारे का खर्च बचाने के लिए किसान खुद अपने खेतों में इन किस्मों का उत्पादन कर खर्च को और विराम लगा सकते हैं. मछली पालन में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं साथ ही यह मशीन मछली पालन में आत्मनिर्भरता लाने का बेहतरीन उपाय है.
कैसे करती है ये मशीन काम?
मशीन में कच्चे माल को डालकर उसकी ग्राइंडिंग और मिक्सिंग की जाती है. उसके बाद फिर उसे फीड के आकार में प्रोसेस किया जाता है. साथ ही इस फीड को तैयार करते हुए ये ध्यान रखना पड़ता है कि फीड मछलियों की उम्र और नस्ल के हिसाब से तैयार किया जाएं. जैसे कि- फ्लोटिंग फीड (पानी पर तैरने वाला) या सिंकिंग फीड (पानी में डूबने वाला) इसी प्रकार इस फिश फीड मेकिंग मशीन में चारे को बनाने का काम करती हैं.
फिश फीड मशीन की कीमत क्या है? (What is Price of Fish Feed Machine?)
फिश फीड मेकिंग मशीन की कीमत/ Fish Feed Machine Price उसके आकार, क्षमता और ब्रांड पर निर्भर करती है. साथ ही मशीन दो तरह की आती है. एक हाथ से चलने वाली दूसरी ऑटोमेटिक मशीनें आती है. वहीं छोटे स्तर पर उपयोग के लिए मशीनें 50,000 रुपये से शुरू होती है, जबकि बड़े पैमाने पर उत्पादन करने वाली मशीनों की कीमत 1.5 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकती है. कुछ सरकारी योजनाओं के तहत इस पर सब्सिडी भी मिल सकती है. साथ ही मशीन दो तरह की आती है. एक हाथ से चलने वाली दूसरी ऑटोमेटिक मशीनें आती है.
फिश फीड मशीन के फायदा (Advantages of Fish Feed Machine)
- किसानों की बाजार पर निर्भरता कम होगी.
- उत्पादन लागत घटेगी जिसकी वजह से किसानों को अच्छा मुनाफा मिलेगा.
- फिश फीड मेकिंग मशीन से मछलियों का वजन तेजी से बढ़ेगा.
- मछली पालन करने वाले किसानों के लिए यह तकनीक न केवल सस्ते चारे का समाधान है, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक बड़ा कदम है.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments