आज के दौर में किसान भाई पशु पालन से अधिक कमाई कर रहे हैं, लेकिन देखा जाए तो इससे भी कई अधिक कमाई शुतुरमुर्ग के पालन में है. इसके पालन से आप हर महीने सरलता से हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुतुरमुर्ग (Ostrich) दुनिया का अभी तक सबसे बड़ा पक्षी माना जाता है. दरअसल, इसकी लंबाई 9 फिट तक होती है और वहीं इसका कुल वजन डेढ़ सौ किलो तक होता है. ये ही नहीं इस पक्षी के अंडे भी बहुत बड़े होते हैं, जो कि 6 इंच तक लंबे होते हैं. अगर इंसान इसके अंडे को खाता है, तो सिर्फ इसके अंडे को पकने के लिए ही आधा घंटे का समय लगता है. तो आइए आज के इस लेख में हम शुतुरमुर्ग व्यवसाय के बारे में विस्तार से जानते हैं.
शुतुरमुर्ग के अंडे से होगी अच्छी कमाई (Ostrich eggs will make good money)
अगर आप शुतुरमुर्ग का पालन करते हैं, तो इसके अंडे को बाजार में बैचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि भारतीय बाजार में शुतुरमुर्ग के एक अंडे की कीमत करीब 2000 रुपए तक होती है. बता दें कि एक स्वास्थ्य शुतुरमुर्ग एक साल में लगभग 30 अंडे तक देता है. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए, तो आप एक ही शुतुरमुर्ग का पालन करके 60000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं.
शुतुरमुर्ग के मांस की कीमत (Ostrich meat price)
आज के दौर में शुतुरमुर्ग के मांस की कीमत बाजार में सबसे अधिक बताई जा रही है. देश-विदेश के बाजार में इसके मांस की मांग अधिक होती है. क्योंकि इसके मांस के कई तरह के उत्पादों को तैयार किया जाता है. इस एक पक्षी की चर्बी से 4-6 लीटर तक तेल निकलता है, जो कि बाजार में 4,500 रुपए में बिकता है.
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके 45 से 50 किलों तक के मांस की कीमत 50 हजार रुपए तक है. यह ही नहीं इसके मांस के करीब 8 वर्ग फीट लेदर भी पाया जाता है. इसी के साथ इस पक्षी के नाखून से लेकर दांत और बालों की अलग-अलग बाजार में विभिन्न कीमत होती है.
शुतुरमुर्ग से जुड़ी खास बातें
यह पक्षी ऑस्ट्रेलियन है, जो कि हर साल 5 फीट तक बढ़ता है.
इस पक्षी की उम्र 40 साल तक ही होती है.
यह पक्षी 35 साल की आयु तक ही अंडे देते हैं.
यह पक्षी किसी भी तरह के वातावरण में सरलता से अपना जीवन यापन कर सकता है.
यह इस धरती में दौड़ने वाला सबसे तेज पक्षी है.
Share your comments