कृषि के अलावा पशुपालन एक ऐसा विकल्प है, जो किसानों की आमदनी बढ़ाने में अहम योगदान देता है. अब तक आपने पशुपालन में गाय, भैंस, बकरी, मछली और मुर्गी के बारे में सुना या देखा होगा.
मगर आज हम पशुपालन का एक और बेहतर विकल्प बताने जा रहे हैं, जिसे दुम्बा पालन (Dumba Rearing) कहा जाता है.
जी हां, दुम्बा पालन रोजगार का एक बेहतर विकल्प है. खास बात यह है कि इसमें बहुत अच्छी कमाई का जा सकती है, क्योंकि बाजार में दुम्बा की मांग भी होती है और यह जल्दी तैयार भी हो जाता है. इन्हीं खूबियों की वजह से दुम्बा पालन (Dumba Rearing) पैसा कमाने का बेहतरीन विकल्प है. आइए आपको दुम्बा पालन की अधिक जानकारी देते हैं.
क्या है दुम्बा पालन? (What is Dumba Rearing?)
जानकारी के लिए बता दें कि दुम्बा बकरी की नस्ल है, जिनकी दुम चक्की की पाट की तरह गोल और भारी होती है. इसकी मांग ईद उल अजहा पर बहुत होती है. इसकी कीमत भी अच्छी रहती है, इसलिए इसे लोग काफी पसंद करते हैं. खासतौर पर इस नस्ल के नर को बहुत पसंद किया जाता है, तो वहीं इसके बच्चों को भी बेचा जाता है.
दुम्बा की खासियत (Features of Dumba)
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के किसान कई सालों से दुम्बा पालन (Dumba Rearing) कर रहे हैं. इससे वह हर साल लाखों रुपए की कमाई पाते हैं. किसानों का कहना है कि एक साल के दुम्बे का वजन करीब 100 किलो हो जाता है. वह दुम्बा के बच्चे बेचते है.
दुम्बा 7 महीने से लेकर 1 साल के बीच 9वें महीनें में बच्चा देती है. शुरुआत 2 महीने में ही बच्चा 25 किलो का हो जाता है. यह काफी खूबसरत होते है, इसलिए इनकी अच्छी कीमत मिल जाती है.
दुम्बा के बच्चों की कीमत (Dumba Kids Price)
दुम्बा के बच्चे की कीमत 2 महीने में ही 30 हजार रुपए तक की हो जाती है. मगर जैसे ही 3 से 4 महीने होते हैं, इनकी कीमत 70 से 75 हजार रुपए की हो जाती है.
बता दें कि दुम्बा की अच्छी कीमत नर या मादा के आधार पर नहीं, बल्कि उसकी खासियत पर मिलती है. हालांकि, मादा दुम्बा की अच्छी कीमत मिलती है, जो बच्चे दे सकती है.
दुम्बा के लिए भोजन (Food for Dumba)
किसान व पशुपालक दुम्बा को भूस की सानी खिला सकते हैं, तो वहीं चने का दाना खिला सकते हैं. इसके साथ ही सर्दी के मौसम में चने का दाना जौ और बाजरा खिलाएं.
इस तरह आप बकरी की दुम्बा नस्ल का पालन कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यह बेहतर रोजगार का एक अच्छा विकल्प है.
Share your comments