1. Home
  2. पशुपालन

Bhadawari Buffalo: "घी देने वाली भैंस" के नाम से है मशहूर, एक ब्यांत में देती है 1400 लीटर दूध, जानें पहचान और खासियतें

Bhadawari Buffalo: भदावरी भैंस भारत की एक देसी नस्ल है, जो अपने दूध में अधिक फैट (12% तक) के कारण "घी देने वाली भैंस" कहलाती है. यह मुख्य रूप से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पाई जाती है. कम चारे में भी अच्छा दूध देती है और ग्रामीण किसानों के लिए फायदेमंद है. ऐसे में आइए भैंस की देसी नस्ल भदावरी भैंस (Bhadawari Buffalo) की पहचान और अन्य विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानते हैं-

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय
Bhadawari Buffalo
भदावरी भैंस (Bhadawari Buffalo) की पहचान और विशेषताएं

Bhadawari Buffalo: भारत की देसी भैंस नस्लों में से एक बेहद खास नस्ल भदावरी भैंस (Bhadawari Buffalo) है, जो अपने दूध में पाए जाने वाले उच्च वसा प्रतिशत (बटर फैट) के लिए प्रसिद्ध है. यह नस्ल मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के भिंड और मुरैना जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के आगरा और एटावा जिलों में पाई जाती है. भदावरी भैंस का रंग गहरे तांबे जैसा होता है और इसकी टांगों का रंग प्रायः गेहूं की भूसी जैसा हल्का होता है. इसके गले के नीचे दो सफेद पट्टियां होती हैं, जिन्हें स्थानीय भाषा में "कंठी" कहा जाता है.

यह भैंस अपनी सुंदरता, सहनशक्ति और उच्च फैट वाले दूध के लिए किसानों के बीच लोकप्रिय है. यह नस्ल कम गुणवत्ता वाले चारे और कठिन परिस्थितियों में भी अच्छी तरह जीवित रहती है. खास बात यह है कि इस नस्ल का दूध मक्खन और घी बनाने के लिए बेहद उपयोगी होता है, इसलिए इसे ग्रामीण क्षेत्रों में "घी देने वाली भैंस" के रूप में भी जाना जाता है. ऐसे में आइए भैंस की देसी नस्ल भदावरी भैंस (Bhadawari Buffalo) की पहचान और अन्य विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानते हैं-

भदावरी भैंस कहां पाई जाती है?

भदावरी भैंस (Bhadawari Buffalo) का नाम भदावर राज्य के नाम पर पड़ा है, जो कि स्वतंत्रता से पहले एक रियासत थी. इस नस्ल को भदावर के भदौरिया राजवंश द्वारा पालने और संरक्षित करने की परंपरा रही है. इस नस्ल का विस्तार यमुना, चंबल और उटंगन नदियों की घाटियों में हुआ है, जहां की जलवायु और चारे की स्थिति इसके लिए अनुकूल मानी जाती है. यही कारण है कि भदावरी भैंस को कठोर परिस्थितियों में भी जीवित रहने और दूध उत्पादन बनाए रखने की क्षमता मिलती है.

भदावरी भैंस का मुख्य उपयोग और खासियत

भदावरी भैंस (Bhadawari Buffalo) का उपयोग मुख्य रूप से दूध, मट्ठा, मक्खन और हल्के कृषि कार्यों के लिए किया जाता है. इसका दूध खास तौर पर मक्खन और घी बनाने के लिए आदर्श माना जाता है क्योंकि इसमें फैट की मात्रा अन्य नस्लों की तुलना में काफी ज्यादा होती है. एनडीडीबी के अनुसार, औसतन इस नस्ल के दूध में 7.9 प्रतिशत वसा होता है, जबकि कुछ मामलों में यह 12 प्रतिशत से भी ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. यह एक विशेषता है जो इस नस्ल को अन्य सभी देसी भैंसों से अलग बनाती है.

भदावरी भैंस की शारीरिक बनावट और पहचान

भदावरी भैंस (Bhadawari Buffalo) देखने में आकर्षक होती है. इसका रंग काले तांबे से लेकर हल्के भूरे रंग तक हो सकता है. इसकी टांगें हल्के रंग की होती हैं और गर्दन के नीचे दो सफेद रंग की रेखाएं होती हैं जो इसे विशेष रूप से पहचान दिलाती हैं. इसके सींग गर्दन के पास से पीछे की ओर झुकते हुए ऊपर की ओर मुड़ जाते हैं. यह विशेष बनावट इसे एक शुद्ध नस्ल के रूप में चिन्हित करती है. इसका शरीर मध्यम आकार का होता है, लेकिन यह काफी मजबूत और सधे हुए ढांचे की होती है.

भदावरी भैंस का पालन-पोषण कैसे किया जाता है?

भदावरी भैंसों को सामान्यतः अर्ध-व्यापक प्रणाली (Semi-Intensive System) के तहत पाला जाता है. इन्हें चारा और दाना दोनों दिया जाता है. आमतौर पर इन्हें किसान अपने घर के पास बने कच्चे या पक्के बाड़ों में रखते हैं. चारा के रूप में इन भैंसों को जौ, मक्का, चोकर, गेहूं आदि को उबालकर या भिगोकर दिया जाता है. इन जानवरों को अधिकतर समय बांधकर ही रखा जाता है, लेकिन कुछ समय के लिए खुला भी छोड़ा जाता है जिससे वे हल्की-फुल्की गतिविधि कर सकें.

भदावरी भैंस की दूध उत्पादन क्षमता

भदावरी भैंस (Bhadawari Buffalo) की दूध देने की क्षमता भले ही मात्रा में कुछ अन्य नस्लों से कम हो, लेकिन उसके दूध की गुणवत्ता सबसे अधिक मानी जाती है. एनडीडीबी के अनुसार, औसतन एक भैंस एक ब्यांत में 1200 से 1400 लीटर तक दूध देती है. इस नस्ल की पहली ब्यांत आमतौर पर 44 महीने में होती है और उसके बाद हर 16 से 18 महीनों में यह फिर से दूध देना शुरू करती है. इसके दूध में फैट प्रतिशत उच्च होता है जो इसे व्यावसायिक दृष्टिकोण से बेहद फायदेमंद बनाता है.

भदावरी भैस की विशेषताएं

भदावरी भैंस (Bhadawari Buffalo) की सबसे खास बात यह है कि यह कम पोषण वाले चारे पर भी उच्च गुणवत्ता वाला दूध देती है. इसके दूध से बनाया गया मक्खन और घी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है. इस नस्ल को संरक्षित करना बेहद जरूरी है क्योंकि अब यह सीमित क्षेत्रों तक ही सीमित रह गई है और इसके संरक्षण की दिशा में प्रयास किए जाने की आवश्यकता है.

ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि भदावरी भैंस भारत की पारंपरिक नस्लों में से एक अनमोल धरोहर है. इसकी दूध में उच्च फैट होने की वजह से यह व्यावसायिक दुग्ध उत्पादन के लिए आदर्श है. कम संसाधनों में भी इसका पालन संभव है, जिससे यह गरीब और सीमांत किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

English Summary: desi Bhadawari Buffalo breed identification characteristics milk per lactation milk per day Bhadawari bhains dairy farming Published on: 05 July 2025, 05:09 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News