Collagen Gel for Animals: देश के किसान भाइय़ों के लिए फसलों की सुरक्षा के साथ-साथ पशुओं को भी सुरक्षित रखना बेहद जरूरी होता हैं. अगर आप अपने पशुओं में लगी चोट को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं, तो इसके लिए आपको अधिक घबराने की जरूरत नहीं है.
अक्सर यह भी देखा गया है कि पशुओं को चोट लग जाती हैं और वह कई दिनों तक ठीक नहीं हो पाते हैं, जिसके चलते पशुओं को अधिक दिनों तक दर्द सहना पड़ता है. पशुओं की इस परेशानी को दूर करने के लिए बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (IVRI) ने एक बेहतरीन कोलेजन जेल तैयार किया है. ताकि पुश जल्द से जल्द अपनी चोट से मुक्ति पा सके. तो आइए इस जेल की पूरी जानकारी इस खबर में जानते हैं...
कोलेजन जेल से पशुओं को मिलेगी कई रोगों से निजात
जैसा कि आपको ऊपर बताया कि बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (IVRI) ने कोलेजन जेल पशुओं के लिए तैयार किया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह जेल पशुओं के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. इसके इस्तेमाल से पशुओं को न सिर्फ चोट में आराम मिलेगा बल्कि इससे पशुओं के गहरे जख्मों को भी जल्दी भरने में मदद मिलेगी. यह भी बताया जा रहा है कि इसके इस्तेमाल से इंफेक्शन दूर होगा और टिशू की भी रिकवरी में सहायता मिलेगी. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि यह खास जेल जले हुए पशुओं में भी मददगार साबित होगा.
जानें कैसे बना यह कोलेजन जेल
इस कोलेजन जेल के बारे में भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (IVRI) में शल्य चिकित्सा विभाग की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रेखा पाठक का कहना हैं कि पशुओं की स्थिति को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इस जेल को तैयार किया है, इसे बनाने में लगभग 11 साल का रिसर्च किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस जेल को टिशू ग्राफी की मदद से बनाया गया है. इसके लिए वैज्ञानिकों ने पहले सफलता जांच भी की. जिसमें वह बताती है कि जेल की जांच के लिए मुरादाबाद से लाई गई घायल पालतू बिल्ली पर इस खास कोलेजन जेल को लगाया गया. जिससे उसे आराम मिला.
ये भी पढ़ेंः ठंड के मौसम में पशुओं की ऐसे करें देखभाल
बता दें कि बिल्ली की पीठ पर कुत्ते के दांत से काटे जाने के गहरे जख्म थे, जिसका करीब 2 महीने से इजाल चल रहा था, लेकिन ठीक नहीं हुआ. जब वैज्ञानिकों ने इस बिल्ली के घाव पर कोलेजन और पाउडर को लगाया, तो घाव जल्दी ठीक होने लगें. इसका असर इतना हुआ कि बिल्ली की चोट वाले स्थान पर फिर से बाल आना शुरू हो गए.
Share your comments