पशुपालक भाई मुर्रा नस्ल के भैंसा के बारे में तो जानते ही होंगे. मुर्रा एक प्रकार की नस्ल होती हैं और भैंसों में मुर्रा नस्ल वाले भैंसो की अधिक चर्चा है. इतना ही नहीं पशुओं में इसे एक विशेष स्थान होता है. क्योंकि इस नस्ल के भैंसे की कद-काठी बेहद अच्छी होती है. साथ ही यह दूध भी अधिक मात्रा में देती हैं.
आपको बता दें हाल ही में हरियाणा में हुए 38वीं पशुधन प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाला पशु मुर्रा नस्ल का भैंसा ही था. इस झोटे का नाम बादल था और यह रोहतक के रहने वाले देवेंद्र पुत्र सतबीर सिंह का है. अक्सर पशु मेले में आपको इस तरह का कुछ दिख ही जाता है जो आकर्षण का केंद्र बना होता है. इस मेले में इसे मुर्रा नस्ल का सबसे बेहतरीन झोटे से सम्मानित किया गया. इसे हरियाणा सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए की धनराशि भी इनाम के तौर पर दी गई.
पशुपालक सतबीर सिंह के मुताबिक, उनका झोटा बादल पहले भी कई प्रतियोगिताओं को जीत चुका हैं. उन्होंने यह भी बताया की हम अपने झोटे की देखरेख में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. इसे वह अपने परिवार का एक सदस्य मानते है. सतबीर सिंह के पास सिर्फ यही एक झोटा नहीं है. उनके पास और भी कई पशु हैं. जिनकी देखभाल वह इसी तरह से करते हैं.
क्या है मुर्रा भैंसा की ख़ासियत? (What is the specialty of Murrah buffalo?)
इस नस्ल के भैंसा दिखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षित होते हैं. अगर बात करें इनके सींग की तो इनके सींग मुड़े हुए होते है और दिखने में यह अन्य पशुओं के मुकाबले अधिक शक्तिशाली होते है. ज्यादातर देखा गया है कि इस नस्ल की भैंसा पंजाब और हरियाणा के पशुपालकों के पास पाया जाता हैं. लेकिन हरियाणा राज्य में मुर्रा नस्ल को काला सोना के नाम से भी जाना जाता हैं. क्योंकि कई पशुपालक भाई इन्हें कई बड़ी प्रतियोगिताओं में भेजकर विजय के रूप में एक इच्छा इनाम प्राप्त करते हैं.
मुर्रा नस्ल की कीमत (murrah breed price)
जैसे हर एक पशु की अलग-अलग प्रजाति होती है. ठीक उसी प्रकार से मुर्रा नस्ल की भी विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं. यह काफी लंबी और उंची होने के कारण बाजार में भी इससे पशुपालकों को अच्छी कीमत प्राप्त हो जाती है.
कई मुर्रा नस्ल के झोटे 3 से 4 लाख रुपए तक के होते हैं तो कुछ झोटे की कीमत लगभग 50 लाख रुपए तक की होती हैं. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुर्रा नस्ल की भैंसों व भैंसा पालना पशुपालकों के लिए कितना फायदेमंद है.
Share your comments