1. Home
  2. पशुपालन

Bunny Buffalo: बन्नी नस्ल की भैंस एक दिन में देती है 15 लीटर तक दूध, जानें कीमत, पहचान और विशेषताएं

Bunny Buffalo Dairy Farming: बन्नी भैंस पाकिस्तान के सिंध प्रान्त की नस्ल है. जो देश में गुजरात प्रांत में दुग्ध उत्पादन के लिए विशेष रूप से पाली जाती है. इस भैंस का पालन गुजरात के सिंध प्रांत की जनजाति मालधारी करती है. जो दुग्ध उत्पादन के लिए इस जनजाति की रीढ़ मानी जाती है. ऐसे में आइए बन्नी भैंस की कीमत, पहचान और विशेषताएं विस्तार से जानते हैं-

प्रबोध अवस्थी
प्रबोध अवस्थी
बन्नी नस्ल की भैंस
बन्नी नस्ल की भैंस

Bunny Buffalo Dairy Farming: बन्नी नस्ल की भैंस गुजरात राज्य में पाई जाती है. गुजरात राज्य के कच्छ जिले ज्यादा पाई जाने के कारण इसे कच्छी भी कहा जाता है. अगर हम इस भैंस के दूसरे नाम ‘बन्नी’ की बात करें तो यह गुजरात राज्य के कच्छ जिले की एक चरवाहा जनजाति के नाम पर है. इस जनजाति को मालधारी जनजाति भी कहा जाता है. यह भैंस इस समुदाय की रीढ़ भी कही जाती है. बाज़ार में इस भैंस की कीमत 50 हजार से 1 लाख रुपये तक है. अगर इस भैंस की उत्पत्ति की बात करें तो यह भैंस पाकिस्तान के सिंध प्रान्त की नस्ल मानी जाती है. मालधारी नस्ल की यह भैंस पिछले 500 वर्षों से इस प्रान्त की मालधारी जनजाति या यहां शासन करने वाले लोगों के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण पशुधन के रूप में थी. पाकिस्तान में अब इस भूमि को बन्नी भूमि के नाम से जाना जाता है.

भारत में वर्ष 2010 में इसे भैंसों की ग्यारहवीं अलग नस्ल का दर्जा प्राप्त हुआ. इनकी शारीरिक विशेषताएं या दुग्ध उत्पादन की क्षमता भी अन्य भैंसों की तुलना में काफी अलग होती है. अगर आप इस भैंस की पहचान करना चाहते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- पशुपालकों के लिए 'काला सोना' है मुर्रा भैंस, एक ब्यांत में देती है 2100 लीटर तक दूध, जानें पहचान और विशेषताएं

बन्नी भैंस की पहचान और विशेषताएं

  • इसका शरीर कॉम्पैक्ट, पच्चर आकर का होता है.
  • शरीर की लम्बाई 150 से 160 सेंटीमीटर तक हो होती है.
  • इसकी पूंछ की लम्बाई 85 से 90 सेमी तक होती है.
  • नर बन्नी भैंसा का वजन 525-562 किलोग्राम तक होता है
  • मादा बन्नी भैंस का वजन 475-575 किलोग्राम तक होता है.
  • यह भैंस काले रंग की होती है, लेकिन 5% तक भूरा रंग शामिल हो सकता है.
  • निचले पैरों, माथे और पूंछ में सफ़ेद धब्बे होते हैं.
  • बन्नी मादा भैंस के सींग ऊर्ध्वाधर दिशा में मुड़े हुए होते साथ ही कुछ प्रतिशत उलटे दोहरे गोलाई में होते हैं.
  • नर बन्नी के सींग 70 प्रतिशत तक उल्टे एकल गोलाई में होते हैं.
  • बन्नी भैंस औसतन 6000 लीटर वार्षिक दूध का उत्पादन करती है. वहीं
  • यह प्रतिदिन 10 से 18 लीटर दूध का उत्पादन करती है.
  • बन्नी भैंस साल में 290 से 295 दिनों तक दूध देती है.

बन्नी भैंस की कीमत

दूध उत्पादन क्षमता के लिए पशुपालकों में मशहूर बन्नी भैंस की ज्यादा कीमत के कारण भी बहुत सारे पशुपालक इसे खरीद नहीं पाते हैं। आपको बता दें एक बन्नी भैंस की कीमत 1 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक हो सकती है।

English Summary: banni buffalo dairy farming banni bhains pahchan banni buffalo price banni buffalo milk per day and price Published on: 04 October 2023, 10:23 IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News