सर्दी का मौसम दुधारू पशुओं के लिए बहुत संजीदा होता है. सर्दी के मौसम में पशुओं में कई तरह की बीमारी (Various Diseases In Animals) होने का खतरा रहता है. यह बीमारी पशुओं के दूध उत्पादन क्षमता को कम करती हैं. जिसका प्रभाव पशुपालक की आमदनी पर पड़ता है, इसलिए सभी पशुपालकों को सर्दी के मौसम में पशुओं का विशेष ख्याल रखना चाहिए.
पशुओं का सर्दी के मौसम में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बात की जानकारी हरियाणा के रोहतक क्षेत्र के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (Lala Lajpat Rai University of Veterinary and animal Sciences) के चिकित्सिक ने दी है. तो आइये जानते हैं.
-
सर्दी के मौसम में पशुओं को विशेष ख्याल की जरुरत होती है, इसलिए सर्दियों के मौसम में पशुओं को गर्म पानी पिलाना चाहिए.
-
साथ ही उन्हें पौष्टिक से भरपूर चारा खिलाना चाहिए. हरा चारा पशुओं की सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, लेकिन ध्यान रखें हरा चारा में थोड़ा सूखा चारा मिलाकर पशु को खिलाएं.
-
ज्यादा सर्दी होने पर पशुओं को गर्म स्थान पर रखना चाहिए. कहने का तात्पर्य है कि जिस जगह में पशु रहते हैं, वहां हीटर या आग जलाकर कर रखें, ताकि पशुओं को सर्दी के मौसम में पर्याप्त गर्मीं मिलती रहे.
-
दिन के समय अगर धूप निकली है, तो पशुओँ को नियमित तौर पर धूप में बांधे, क्योंकि धूप में विटामिन डी मौजूद होता हैं, जो पशुओं की हड्डी को मजबूत रखने में सहायक होता है. इसके बाद रात के समय किसी बंद जगह पर पशुओं को रखें.
इसे पढ़ें - लोबिया का चारा बढ़ाएगा पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता, जानिए कैसे?
-
पशुओं में संक्रमण फैलने का बहुत अधिक डर होता है. कभी-कभी खतरनाक संक्रमण की वजह से पशु की मौत भी हो जाती है. ऐसे में इस संक्रमण के बचाव के लिए पशुओं में समय पर टीकाकरण करवाना चाहिए. यह टीकाकरण प्रक्रिया साल में दो बार लगवाने चाहिए.
Share your comments