बदलते हुए समय के साथ कृषि में नए उपकरणों की जरूरत बढ़ी है लेकिन भारत में किसानों की सबसे बड़ी समस्या मशीनों की गुणवत्ता है. सस्ते कृषि मशीन कुछ समय बाद किसानों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते हैं. जबकि महंगे उपकरण छोटे और मध्यम किसानों की पहुंच से दूर हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए स्टिल इंडिया किसानों के लिए ऐसे कृषि उपकरण बना रही है जो उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ किफायती दामों पर उपलब्ध हैं. बता दें कि स्टिल इंडिया जर्मन क्वॉलिटी और नवीनता के सहारे कृषि उपकरणों का निर्माण कर रही है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कृषि जागरण की टीम ने मुलाकात किया स्टिल इंडिया के प्रवीण कुलकर्णी से. पेश है उनसे बातचीत के कुछ खास अंश:
आपकी कंपनी किस तरह के कृषि उत्पादों का निर्माण कर रही है?
किसानों की जरूरतों को समझते हुए आज हम पावर टिलर, पावर वीडर आदि कृषि उपकरणों का निर्माण कर रहे हैं. इसके अलावा हमारी कंपनी ब्रशकटर, बैकपैक मिस्टबलोवर्स आदि का निर्माण कर रही है. इसी तरह सिंचाई के लिए वाटर पंप, पौधे लगाने के लिए अर्थ ऑगर, बागवानी के लिए ग्रास कटर आदि मशीनों का निर्माण कंपनी कर रही है.
स्टिल कृषि उपकरणों की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
स्टिल के सभी उपकरण बाकि कंपनी के कृषि उपकरणों के मुकाबले वजन में हल्के हैं. इन्हें आसानी से हैंडल किया जा सकता है. इन्हें चलाने की विधि आसान एवं सुविधाजनक है. सुरक्षा की दृष्टि से स्टिल के उपकरण आपको शिकायत का मौका नहीं देते हैं. मजबूती में इनका कोई सानी नहीं है. जर्मन तकनीक से बनाई गयी हमारी मशीनें कम से कम ईंधन की खपत करते हुए दमदार कार्यकुशलता देती हैं.
उपकरणों के रख रखाव में कंपनी किस तरह किसानों की सहायता करती है?
हम न सिर्फ किसानों को बेहतरीन मशीनें प्रदान कर रहे हैं बल्कि रख-रखाव की तकनीक भी मुहैया करा रहे हैं. मशीनों के रख-रखाव के लिए लगने वाली एक्सेसरीज जैसे स्पेयर पार्ट्स आदि भी हम किसानों को प्रदान कर रहें हैं.
आपके कृषि उपकरण किन- किन राजाओं में उपलब्ध हैं ?
ये बताते हुए हमें अपार प्रसन्नता हो रही है कि स्टिल इंडिया के कृषि उपकरण आज पूरे भारतवर्ष में मौजूद हैं. हर राज्य के किसान हमारे उपकरणों को उपयोग कर उन्नत खेती की तरफ बढ़ रहे हैं. 600 से अधिक हमारे डीलर्स और विक्रेता पूरे भारत में फैलें हुए हैं.
मशीनों में किसी प्रकार की खराबी आने पर क्या सर्विस मिलती है?
मशीनों में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर हम सर्विस प्रदान करते हैं. कंपनी इस सिद्धांत के साथ आगे बढ़ रही है कि पहले ग्राहकों को उपकरणों को चलाने की सुझाव और ट्रैनिंग देना है. फिर सही विधि बतानी है और किसी तरह की सहायाता की स्थिति में सेवा प्रदान करना है.
राज्यों के मुताबिक क्या कृषि उपकरणों के दामों में कुछ फर्क है?
हमारे सभी उपकरण एक ही दाम में अलग अलग राज्यों में बिक रहे हैं. हालांकि ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट आदि को मिलाकर थोड़ा बहुत फर्क हो सकता है. लेकिन ये फर्क मशीनों के दाम को अधिक प्रभावित नहीं करते हैं.
Share your comments