सरकार किसानों के लिए समय-समय पर कुछ ऐसी योजनाओं को लागू किया करती है जिनकी सहायता से किसान अपने कृषि संबंधी कामों को आसान बना सकते हैं. भारत में कृषि क्षेत्र के लिए भी सरकार बहुत ही ज्यादा सक्रीय भूमिका निभाती रहती है. इस क्षेत्र के विकास के लिए वर्तमान में राज्य और केंद्र सरकारें बहुत सी योजनाओं को चला कर किसानों को कृषि क्षेत्र में प्रोत्साहित करती रहती हैं. आज हम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक ऐसी योजना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से किसानों को खेती करना और भी आसान हो जाएगा.
यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेती को किसानों के लिए और अधिक सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना को संचालित कर रही है. यह योजना किसानों को कृषि से जुड़े आधुनिक यंत्रों की खरीद में सहायक सिद्ध होगी. इस योजना के माध्यम से किसानों को बहुत ही कम दाम में कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए सरकार किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद के समय सब्सिडी प्रदान करेगी जिसके द्वारा किसान कम दाम पर ही इन यंत्रों को खेती के लिए खरीद सकेंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर एक टोकन को अप्लाई करना होगा जिसके बाद ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- डेयरी व्यवसाय के लिए नाबार्ड दे रहा बंपर सब्सिडी, आप भी उठाएं लाभ
50 प्रतिशत तक मिलेगी सब्सिडी
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि सरकार इस योजना के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है. सरकार की मानें तो यह योजना किसानों के हित में तो है ही लेकिन इसका सीधा प्रभाव खाद्यान्न उत्पादन की वृद्धि पर भी पड़ेगा. सरकार के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी भी बहुत से किसान कृषि यंत्रों की कमी के कारण खेती को समय से नहीं कर पाते हैं जिसका सीधा प्रभाव फसल के उत्पादन पर पड़ता है. उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार यह योजना कृषि क्षेत्र में एक बड़ी क्रांतिकारी योजना साबित होगी.
यह भी जानें- किसानों के लिए टॉप 5 योजनाएं, 15 लाख तक मिलती है सब्सिडी, तुरंत उठाएं लाभ
उत्तर प्रदेश कृषि सब्सिडी योजना 2023
सब्सिडी योजना का नाम |
उत्तर प्रदेश कृषि सब्सिडी योजना |
संचालित करने वाला प्रदेश |
उत्तर प्रदेश |
कौन होगें लाभार्थी |
उत्तर प्रदेश के निवासी |
उद्देश्य |
कम दाम पर कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराना |
आवेदन हेतु वेबसाईट |
upagriculture.com |
आवेदन हेतु माध्यम |
ऑनलाइन |
यह भी देखें- इन 4 सरकारी योजनाओं के तहत पायें 50% से 95% तक सब्सिडी, पढ़ें पूरी खबर
अगर आप भी इस योजना में अपना नामांकन कराना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
Share your comments